बीकानेर / रंग-रंगीले राजस्थान की आन-बान-शान यहां की पगड़ियां हैं. ये दुनिया भर में सभी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. आज हम आपको एक ऐसे शख़्स के बारे में बताते हैं, जो कि एक पगड़ी किंग हैं.
राजस्थान रंग, परंपराओं और शानो-शौक़त की वो धरती है, जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है. इस शान में चार चांद लगती हैं यहां की रंग-बिरंगी पगड़ियां, जो इसे रॉयल राजस्थान के स्वरूप में पेश करती हैं.
किशन चंद्र पुरोहित राजस्थान के उन पगड़ी बांधने वाले कलाकारों में से एक हैं, जो 135 तरह की पगड़ियां बांधने में माहिर हैं. चाहे वो तीन इंच की हों या तीस इंच की. कैसी भी पगड़ी हो, किशन महज़ पलक झपकते ही बांध देते हैं. किशन को ‘पगड़ी किंग’ के नाम से भी लोग पुकारते हैं. एक मिनट में एक पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड भी किशन के नाम है. चाहे हाथ की उंगली पर पगड़ी बांधनी हो या सिर पर या हो पेंसिल पर, पगड़ी किशन इसे आसानी से बांध देते हैं.
राजस्थान की शान को ऐसे कलाकार अपनी कला से आम जनता के बीच रखते हैं और इन रंग-बिरंगी शान वाली पहाड़ियों से ज़िंदगी में नए रंग भर ख़ास अनुभव प्रदान करते हैं, जो अपने आप में क़ाबिले तारीफ़ है.