Monday, July 14, 2025
अजब गजब 'पगड़ी किंग' किशन - 135 तरह से 'पगड़ियां' बांधने...

‘पगड़ी किंग’ किशन – 135 तरह से ‘पगड़ियां’ बांधने का बना चुके रिकॉर्ड

-

बीकानेर / रंग-रंगीले राजस्थान की आन-बान-शान यहां की पगड़ियां हैं. ये दुनिया भर में सभी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. आज हम आपको एक ऐसे शख़्स के बारे में बताते हैं, जो कि एक पगड़ी किंग हैं.

'पगड़ी किंग' कहलाते हैं बीकानेर के किशन, 135 तरह से 'पगड़ियां' बांधने का बना चुके रिकॉर्ड

ये एक ऐसे कलाकार हैं, जो पगड़ी बांधने की एक कला के सरताज हैं. इनके हुनर को देख हर कोई सिर्फ़ एक बात कहता है वह पगड़ी हो तो किशन की बांधी हुई, वरना न हो.

राजस्थान रंग, परंपराओं और शानो-शौक़त की वो धरती है, जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है. इस शान में चार चांद लगती हैं यहां की रंग-बिरंगी पगड़ियां, जो इसे रॉयल राजस्थान के स्वरूप में पेश करती हैं.

kishan chandra purohit is turban king of bikaner in rajasthan

किशन चंद्र पुरोहित राजस्थान के उन पगड़ी बांधने वाले कलाकारों में से एक हैं, जो 135 तरह की पगड़ियां बांधने में माहिर हैं. चाहे वो तीन इंच की हों या तीस इंच की. कैसी भी पगड़ी हो, किशन महज़ पलक झपकते ही बांध देते हैं. किशन को ‘पगड़ी किंग’ के नाम से भी लोग पुकारते हैं. एक मिनट में एक पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड भी किशन के नाम है. चाहे हाथ की उंगली पर पगड़ी बांधनी हो या सिर पर या हो पेंसिल पर, पगड़ी किशन इसे आसानी से बांध देते हैं.

kishan chandra purohit is turban king of bikaner in rajasthan

राजस्थान की शान को ऐसे कलाकार अपनी कला से आम जनता के बीच रखते हैं और इन रंग-बिरंगी शान वाली पहाड़ियों से ज़िंदगी में नए रंग भर ख़ास अनुभव प्रदान करते हैं, जो अपने आप में क़ाबिले तारीफ़ है.

Latest news

फर्जी एसपी बनकर करता था ब्लैकमेलिंग, आरक्षक हेमंत नायक बर्खास्त

बलौदाबाजार।पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाले एक आरक्षक को आखिरकार बर्खास्त...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!