Monday, July 14, 2025
Uncategorized सेवा सप्ताह के अंतर्गत पीएम मोदी के जीवन व...

सेवा सप्ताह के अंतर्गत पीएम मोदी के जीवन व व्यक्तित्व पर वर्चअल रैली वेबेक्स व फेसबुक के माध्यम से लाईव वेबीनार कार्यक्रम संपन्न

-

कोरिया बैकुण्ठपुर / भाजपा द्वारा निर्धारित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय में फेसबुक व वेबेक्स के माध्यम से लाईव वेबीनार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े, जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता, पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले, पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, शैलेष शिवहरे, जिला महामंत्री जमुना पाण्डेय, जिला मंत्री पंकज गुप्ता, जिला कार्यलय मंत्री एवं जिला संयोजक तीरथ राजवाड़े, जिला कार्यसमिति सदस्य रामधनी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भानूपाल, महामंत्री सुभाष साहू, अरशद खान,मंडल उपाध्यक्ष बिजेन्द्र जायसवाल, भाजयुमो महामंत्री सतेन्द्र राजवाड़े उपस्थित थे।

वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, पीएम नरेन्द्र मोदी का पूरा नाम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी है उनका जन्म 17 सितम्बर 1950 को महेसाना जिला स्थित वडनगर ग्राम में हीराबेन मोदी और दामोदरदास मूलचंद मोदी के एक मध्यम वर्गीय शाकाहारी परिवार में हुआ है। उन्होंने युवा वस्था में वह छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए। उन्होंने भष्ट्राचार विरोधी नवनिर्माण आंदोलन में हिस्सा लिया एक पूर्णकालीक आयोजन के रूप में कार्य करने के पश्चात उन्हें भाजपा में संगठन का प्रतिनिधि मनोनित किया गया। उन्होंने किशोर वस्था में में अपने भाई के साथ एक चाय की दुकान चला चुके पीएम मोदी ने प्राथमिक शिक्षा वडनगर में पूरी की। आरएसएस के प्रचारक रहते हुए 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर परीक्षा दी और मास्टर डिग्री प्राप्त की। अपने माता पिता की कुल छःसंतानो में तीसरे पुत्र नरेन्द्र ने बचपन में रेलवे स्टेश्न पर चाय बेचने में अपने पिता का हाथ बटाया। वडनगर के ही एक शिक्षक के अनुसार नरेन्द्र मोदी हालांकि एक औसत दर्जे का छात्र रहे, लेकिन वाद-विवाद और नाटक प्रतियोगिताओं में उनकी बेहद रूची रहता था और राजनीतिक विषयों पर नई-नई परियोजनाएं प्रारंभ करने की भी थी। पीएम मोदी छात्र जीवन से ही आरएसएस के शाखा में नियमित जाने लगे थे इस प्रकार उनका जीवन संघ के एक निष्ठावान प्रचारक के रूप में प्रारंभ हुआ। उन्हांेने शुरूवाती जीवन से ही राजनीतिक सक्रियता दिखलाई और भाजपा का जनाधार मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभाई। गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर सरकार बना ली। इसी दौरान दो राष्ट्रीय घटनाएं और इस देश में घटी। पहली घटना सोमनाथ से लेकर आयोध्या तक की रथयात्रा जिसमें आडवानी के प्रमुख सहयोगी की भूमिका रहीं। इसी प्रकार कन्याकुमारी से लेकर काश्मीर तक की मुरली मनोहर जोशी की दूसरी रथ यात्रा भी नरेन्द्र मोदी की ही देखरेख में आयोजित हुई। साथ ही उन्होने विभिन्न पदों में रह सफल कार्य करने के पश्चात भाजपा ने 2001 में केशुभाई पटेल को हटाकर गुजरात के मुख्यमंत्री पद की कमान नरेन्द्र मोदी को सौप दी। उन्हांेने गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं से अंतिम पक्ति के लोगो तक लाभ पहुंचाया। साथ ही उनकी एक लोकप्रिय वक्ता व नेता के रूप में छवि बनती गई। भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 में नरेन्द्र मोदी जी को वाराणसी तथा वडोदरा से चुनाव लड़ाया गया और दोनो सीट से विजयी हुए। उन्हंे पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद नरेन्द्र मोदी ने पूरे भारत का भम्रण किया गया। इस चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्ण सफलता भी प्राप्त हुई। वर्तमान समय में पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दशकों से लंबित मामलो पर ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है और देश अग्रसर की बढ़ रही है।

Latest news

फर्जी एसपी बनकर करता था ब्लैकमेलिंग, आरक्षक हेमंत नायक बर्खास्त

बलौदाबाजार।पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाले एक आरक्षक को आखिरकार बर्खास्त...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!