नई दिल्ली / आईपीएल के आयोजन को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी 26 सितंबर से शुरू किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आयोजन को लेकर पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है।
बात दें कि कोरोना के प्रभाव के चलते आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाला गया है। वहीं अब खबर मिल रही है कि आईपीएल का आयोजन इसी साल सितंबर में किया जा सकता है। खबर यह भी है कि बीसीसीआई यूएई में आईपीएल आयोजित करने के लिए मंजूरी ले रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं इस वजह से बीसीसीआई को ये फैसला लेना पड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टूर्नामेंट यूएई में 26 सितंबर को शुरू होगा और 6 नवंबर को आईपीएल का फाइनल मैच खेला जाएगा। आईपीएल का पूरा शेड्यूल अगस्त के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। इससे पहले गुरुवार को खबरें आई थी कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय क्रिकेटर 5 हफ्तों की ट्रेनिंग के लिए यूएई जा सकते हैं। फिलहाल इसे लेकर अभी बीसीसीआई के अधिकारियों का स्पष्ट बयान आना अभी बाकी है।
बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 पिच हैं और ऐसे में वहां कई मैच आयोजित किए जा सकते हैं। हर पिच पर रोजाना मैच आयोजित हो सकते हैं और साथ-साथ दूसरी पिच अगले मुकाबलों के लिए तैयार हो सकती हैं।