Monday, July 14, 2025
Uncategorized अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 06 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,...

अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 06 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, नकबजनी के अपराध में संलिप्त

-

00 घूम घूमकर बर्तन बेचकर करते थे सूने मकान की रेकी
00 किराये का मकान लेकर एक जगह ठिकाना बनाकर रहते थे
00 आरोपियों द्वारा छत्तीसगढ़ के 04 जिलो मे 15 से अधिक जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया
00 लाखों का मशरूका बरामद

कवर्धा / जिला कबीरधाम एवं जिला बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत हो रही लगातार चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाये जाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए हिमांशु गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, रतन लाल डांगी उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव क्षेत्र के मार्गनिर्देशन, डाॅ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा-निर्देश व प्रषांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के सहयोग अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने में सफलता प्राप्त हुई है।

आरोपियों के द्वारा किये गये घटनाक्रम के अनुसार आरोपियों के द्वारा कवर्धा शहर के सुने इलाकों का चयन कर कई दिनों से बंद एवं सुने मकानों में चोरी की अपराध गठित की जा रही थी। जिस पर टीम के द्वारा उक्त इलाको में निवासरत् लोगो से अज्ञात चोरो के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा था तथा पूर्व में चोरी के अपराध में संलिप्त व्यक्तियों से भी घटना के संबंध में पुछताछ किया गया। जिनसे किसी भी प्रकार की उचित जानकारी प्राप्त नहीं होने पर दीगर जिला से भी कवर्धा शहर में हो रही घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। जिस पर सरहदी जिला बेमेतरा, मंुगेली, बिलासपुर में भी अज्ञात आरोपियों के द्वारा की गई वारदात तरीके एवं कवर्धा शहर के अपराध के तरीके में समानता पाये जाने से जिला कबीरधाम से गठित टीम को उक्त जिला में विष्लेषण हेतु भेजा गया। जिस पर टीम के द्वारा किसी बाहरी गिरोह की घटना में संलिप्ता होने की आंषका पर टीम के द्वारा आरोपियों की पता तलाष के लिए कबीरधाम-बेमेतरा की संयुक्त टीम गठित की जाकर घटना दिन एवं उसके पूर्व शहर में आये बाहरी व्यक्तियों के बारे में घटनास्थल एवं आसपास क्षेत्रों में बारिकी से पुछताछ की जाने लगी, कि इसी दौरान मुखबीर के द्वारा जानकारी दिया गया कि करीब माह भर पूर्व क्षेत्र में पष्चिम बंगाल के निवासी बर्तन बेचने के व्यापार के लिए आकर शहर स्थित किराये के मकान में निवासरत् थे। इसी आधार पर टीम के द्वारा उन व्यक्तियों की पतासाजी का प्रयास करने लगे, कि जांच की कड़ी के दौरान मुखबीर के बताये गये हुलिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर बाहरी व्यक्ति जिला बेमेतरा में निवासरत् होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के द्वारा थाना कवर्धा से गठित टीम एवं जिला बेमेतरा की टीम को साथ में लेकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देषित किया गया।

गठित संयुक्त टीम के द्वारा बाहरी व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त करने लगे। इसी दौरान कुछ बाहरी व्यक्तियों का बेमेतरा शहर में निवासरत् होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर जिला कबीरधाम एवं बेमेतरा की संयुक्त टीम के द्वारा उनके रहने के स्थान की जानकारी प्राप्त कर मौके पर दबिष दिया गया। जहाॅ पर 06 व्यक्ति मौजूद मिले जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम जियामंडल उर्फ कंफू पिता रषीद मंडल उम्र 27 वर्ष निवासी गायेसपुर थाना मंगलवाड़ी जिला मालदा (पष्चिम बंगाल), मो. सुमन खान पिता मो. सलाम खान उम्र 18 वर्ष निवासी छापुकुर पो.आ. दंगाघाट थाना कुमरगंज जिला दक्षिण दिनाजपुर (पष्चिम बंगाल), मो. मकषुद अली उर्फ कालू पिता मो. अलमस अली उम्र 29 वर्ष निवासी सोनाबली थाना बोतावरा जिला संबलपुर (उड़ीसा), सोहेल खान पिता उजीर शेख उम्र 25 वर्ष निवासी कुमरगंज थाना गंगारामपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर (पष्चिम बंगाल) मो. अब्दुल रहीम शेख पिता साबिद अली शेख उम्र 26 वर्ष निवासी शाउनुर थाना शाउनुर जिला हावेरी (कर्नाटक), असराफुल शेख उम्र गोविंदो उर्फ छोटू पिता जाहिदुल शेख उम्र 18 वर्ष निवासी बित्तीपारा थाना कुमरगंज जिला दक्षिण दिनाजपुर (पष्चिम बंगाल) बताकर अलग-अलग प्रांतो से बर्तन का व्यापार करने की बात बताया गया। पुलिस टीम के द्वारा उक्त सभी व्यक्तियों से कड़ाई से पुछताछ करने पर अलग-अलग स्थानो से चोरी करने की बात स्वीकार किया गया तथा उनके मकान की तलाषी लेने पर घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटर सायकल एवं सोने चांदी के जेवर, नगदी रकम 20,000/- रूपये प्राप्त हुआ। जिस पर आरोपियांे की गिरफ्तारी कर मषरूका जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपियों के द्वारा पुछताछ के दौरान दीगर प्रांत पष्चिम बंगाल, उड़िसा एवं कनार्टक से आकर एकत्र होकर जर्मन बर्तन के व्यापार करने के नाम से क्षेत्र में रहकर जिला कबीरधाम में 03 जगह, जिला बेमेतरा में 05 स्थान, जिला मुंगेली मे 01 स्थान एवं जिला बिलासपुर 02 स्थानो में रहकर चोरी करने का अपराध स्वीकार किया गया है तथा घटना में अन्य 06 बंाग्लादेषीय लोगों की भी संलिप्ता बताई गई है। जिनके साथ सम्मिलित होकर विभिन्न जिलों मंे चोरी किया गया। घटना में सम्मिलित फरार 06 आरोपियों की पता तलाष जारी है। जिनके द्वारा अन्य जिला में भी चोरी की घटनाओं का अंजाम दिये जाने की आशंका है।



थाना कवर्धा क्षेत्र घटित अपराध:- कुल मशरूका 1,10,000 रूपये
00 अपराध क्रमांक:- 232/19 धारा 457,380 भादवि
प्रार्थी:- चंदे्रष कुमार चंद्राकर पिता धरम चंद्राकर उम्र 34 वर्ष साकिन महावीर नगर तेलीबांधा हाल- जी श्याम नगर कवर्धा
घटनास्थल:- जी श्याम नगर कवर्धा

मशरूका :- 02 नग चांदी की मूर्ति, 01 नग चांदी का सिक्का, 01 नग घड़ी, नगदी रकम 8,000 रूपये कुल जुमला 15,000 रूपये

00 अपराध क्रमांक:- 233/19 धारा 457,380 भादवि
प्रार्थी:- जितेन्द्र पाटीदार पिता चम्पा पाटीदार उम्र 31 वर्ष साकिन हाटपिलिया मध्यप्रदेष हाल – जी श्याम नगर कवर्धा
घटनास्थल:- जी श्याम नगर कवर्धा
मशरूका:- 2000-2000 रूपये के 05 नोट, 100,50,20,10 रूपये के नोट कुल जुमला रकम 15,000 रूपये

00 अपराध क्रमांक:- 261/19 धारा 454,380 भादवि
प्रार्थी:- संतोष पिता खेदूराम चंद्राकर उम्र 40 वर्ष साकिन रामनगर कवर्धा
घटनास्थल:- रामनगर कवर्धा
मशरूका:- सोने-चांदी का जेवर कुल जुमला 64,000 रूपये

00 जिला मुंगेली क्षेत्रांतर्गत घटित अपराध:- कुल मशरूका 04 लाख रूपये
अपराध क्रमांक:- 279/19 धारा 457,380 भादवि
प्रार्थी:- बलदाऊ प्रसाद साहू पिता कन्हैया लाल साहू साकिन शिक्षक नगर मुंगेली
घटनास्थल:- प्रार्थी का मकान
मशरूका:- सोना चांदी का जेवरात, मंगलसूत्र, सोने की चूड़ी, चैन, टाॅप, रानीहार नगदी रकम तीन लाख रूपये जुमला कीमती – 04 लाख रूपये

00 जिला बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत घटित अपराध:- कुल मशरूका 990,835 रूपये
अपराध क्रमांक:- 136/19 धारा 457,380 भादवि
मशरूका:- सोने चांदी का जेवरात नगदी रकम 1,00,000 रूपये कुल जुमला कीमती 5 लाख रूपये

अपराध क्रमांक:- 310/19 धारा 457,380 भादवि
मशरूका:- नगदी रकम 10,000 रूपये, 01 नग सोने का चैन कीमती 5,000 रूपये जुमला कीमती 15,000 रूपये

अपराध क्रमांक:- 316/19 धारा 457,380 भादवि
मशरूका:- सोने चांदी का जेवरात, नगदी रकम 35,000 रूपये जुमला कीमती 1,05,000 रूपये

अपराध क्रमांक:- 317/19 धारा 457,380 भादवि
मशरूका:- सोने चांदी का जेवरात कीमती 80,000 रूपये नगदी 1,20,000 रूपये जुमला कीमती 2,00,000 रूपये

अपराध क्रमांक:- 321/19 धारा 457,380 भादवि
मशरूका:- सोने चांदी का जेवरात जुमला कीमती 2,75,835 रूपये

00 जिला बिलासपुर क्षेत्रांतर्गत घटित अपराध:- कुल मशरूका 10 लाख रूपये
अपराध क्रमांक:- 456/19 धारा 457,380 भादवि
मशरूका:- सोने चांदी का जेवरात कुल जुमला कीमती 5 लाख रूपये

अपराध क्रमांक:- 501/19 धारा 457,380 भादवि
मशरूका:- नगदी रकम 10,000 रूपये, सोने चांदी के जेवरात कीमती 5,00000 रूपये



गिरफ्तार आरोपी – 

01. जियामंडल उर्फ कंफू पिता रषीद मंडल उम्र 27 वर्ष निवासी गायेसपुर थाना मंगलवाड़ी जिला मालदा (पष्चिम बंगाल)

02. मो. सुमन खान पिता मो. सलाम खान उम्र 18 वर्ष निवासी छापुकुर पो.आ. दंगाघाट थाना कुमरगंज जिला दक्षिण दिनाजपुर (पष्चिम बंगाल)

03. मो. मकषुद अली उर्फ कालू पिता मो. अलमस अली उम्र 29 वर्ष निवासी सोनाबली थाना बोतावरा जिला संबलपुर (उड़ीसा)

04. सोहेल खान पिता उजीर शेख उम्र 25 वर्ष निवासी कुमरगंज थाना गंगारामपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर (पष्चिम बंगाल)

05. मो. अब्दुल रहीम शेख पिता साबिद अली शेख उम्र 26 वर्ष निवासी शाउनुर थाना शाउनुर जिला हावेरी (कर्नाटक)

06. असराफुल शेख उम्र गोविंदो उर्फ छोटू पिता जाहिदुल शेख उम्र 18 वर्ष निवासी बित्तीपारा थाना कुमरगंज जिला दक्षिण दिनाजपुर (पष्चिम बंगाल)

Latest news

फर्जी एसपी बनकर करता था ब्लैकमेलिंग, आरक्षक हेमंत नायक बर्खास्त

बलौदाबाजार।पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाले एक आरक्षक को आखिरकार बर्खास्त...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!