Friday, April 26, 2024
Uncategorized जीजा और साला ने 1 लाख की सुपारी लेकर...

जीजा और साला ने 1 लाख की सुपारी लेकर किया हत्या, सगा भाई ही निकला हत्या का साजिशकर्ता, पेशे से है ग्राम कोटवार

-

00 छः वर्ष पूर्व घटित अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

00 परिजन ही निकले हत्यारे

00 हत्या के लिए दिये थे 01 लाख रूपये की सुपारी

कवर्धा / माह अगस्त वर्ष 2014 में तत्कालिन थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुरूवा-बामी मार्ग में सुतियापाट जलाशय के नहर नाली पुल के पास ग्राम कुरूवा खार के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ था। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान एवं शरीर पर कई जगह चोट के निशान था। जिस पर थाना सहसपुर लोहारा में मर्ग क्रमांक 36/2014 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया था।

मृतक के शव की पहचान हेतु लगातार आसपास के क्षेत्रों में पामप्लेट एवं पोस्टर जारी कर एवं अन्य सुत्रों के माध्यम से प्रयास किया जा रहा था। घटना के करीब 14-15 माह पश्चात् थाना कोतवाली, में मृतक के हुलिया से मिलते-जुलते एक व्यक्ति का गुम इंसान दर्ज होने की सूचना पर तस्दीक किया गया। जिससे मृतक एवं गुम इंसान एक ही व्यक्ति का होना पाया गया तथा अज्ञात शव ग्राम बंदौरा निवासी खुमान कोसले पिता दाऊ दास कोसले का होना पाया गया तथा मर्ग जांच में घटना हत्या का होना पाये जाने से थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 35/2014 धारा 302,201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण के अज्ञात आरोपियों का पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था, किन्तु विगत छः वर्षो से अज्ञात आरोपियों का पता नहीं चला था। नवीन थाना सिंघनपुरी जंगल प्रांरभ होने पश्चात् उक्त मामला थाना सिंघनपुरी क्षेत्र का होने से विवेचना थाना सिंघनपुरी जंगल द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री के.एल.ध्रुव के जिला कबीरधाम में पदस्थ होने पश्चात् जिले के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। नव पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक कौशल किशोर वासनिक, सिंघनपुरी जंगल द्वारा के.एल. ध्रुव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, से प्राप्त मार्गनिर्देशन एवं दिशा-निर्देश के आधार पर मामले के अज्ञात आरोपियों की पता-तलाश हेतु अपने अधिनस्थ स्टाफ के साथ लगातार प्रयास किया गया। विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों से पुछताछ करने पर मृतक खुमान कोसले एवं उसके बड़े भाई रम्मन कोसले के मध्य पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर पूर्व में वाद-विवाद होना पता चला था। इसी दौरान पता चला कि अंतिम बार मृतक को धनेश पटेल ग्राम करही व उसके डेढ़ साला जगमोहन के साथ देखा गया था। उक्त जानकारी के आधार पर दोनों व्यक्तियों को पुछताछ हेतु तलब कर गहनता एवं सुक्ष्मता से पुछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि मृतक के बड़े भाई रम्मन कोसले एवं उनकी पत्नि प्रेमा बाई ने आपसी संपत्ति संबंधी विवाद को लेकर खुमान कोसले की हत्या करने के लिए 01 लाख रूपये देने की बात कही। एक बार धनेष पटेल और लक्ष्मण बघेल मृतक खुमान सिंह को दारू पिलाकर उसके खाने के समान में जहर मिला दिये थे, लेकिन उसकी मृत्यु नहीं हो पायी थी। उसके बाद मृतक खुमान को मारने के लिए दूसरा तरीका प्लान किया गया। जिसमें आरोपी धनेश पटेल ने अपने डेढ़ साला स्वर्गीय जगमोहन कश्यप को शामिल किया। दिनांक घटना को आरोपी और जगमोहन ग्राम बंदौरा आरोपी रम्मन के घर जाकर सुपारी की एंडवास रकम 10,000 रूपये लेकर मृतक खुमान को उसके घर से अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर कवर्धा दारू दुकान ले जाकर सभी ने शराब पीये। चुंकि उस समय माकूल समय ना होने के कारण आरोपीगण मृतक को गंडई की ओर ले गये ताकि अंधेरा हो जाये और वहां जाकर भी आरोपीगणों ने मृतक को ज्यादा शराब पीलाई और अपना कम पीये। जिससे मृतक चेत अवस्था में नही था। उसे वहां से ग्राम कुरूवा के नहर नाला के पास ले जाकर फिर से शराब पिलाये और वही पर से एक डंडे से उसके सिर पर जगमोहन ने घातक वार किया। उसके बाद आरोपी धनेष ने भी मृतक खुमान के पेट छाती में डंडे से प्राणघातक वार किया। जिससे मृतक खुमान की मृत्यु उसी समय हो गयी। दोनो आरोपी वहां से भागकर चले गये। घटना के 01 सप्ताह बाद आरोपी धनेश ने सुपारी की बचत रकम 90,000 रूपये आरोपी रम्मन से प्राप्त किया और दोनो आरोपीगणो ने आपस मे बराबर बांट लिया। सभी आरोपी के विरूद्ध धारा 302,201,120 बी भादवि के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों का नाम:-

  1. धनेश पटेल पिता जगन्नाथ पटेल उम्र 36 साल साकिन ग्राम करही थाना साजा जिला बेमेतरा
  2. स्वर्गीय जगमोहन कश्यप पिता सुखु कश्यप साकिन ग्राम सोनेसरार थाना धमधा जिला दुर्ग
  3. रम्मन कोसले पिता भाऊदास कोसले उम्र 56 साल साकिन ग्राम बंदौरा थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम
  4. प्रेमा बाई पति रम्मन कोसले उम्र 50 साल साकिन ग्राम बंदौरा थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम
  5. लक्ष्मण बघेल पिता भागीरथी बघेल उम्र 36 साल साकिन ग्राम करही थाना साजा जिला बेमेतरा आरोपी में 4आरोपी पकड़ाए जिसमें एक महिला है, एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है।

Latest news

राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा – जल्द PM मोदी की आंखों से आंसू भी निकलेंगे…

बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगातार जुबानी हमले कर रहे...

बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI जांच शुरू , एक हफ्ते बाद आएगी टीम…

रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI ने जांच शुरू कर दी है। CBI की टीम...

मुझे बूथ पर जाने से रोका जा रहा है, मेरे खिलाफ लगाए जा रहे मुर्दाबाद के नारे:भूपेश बघेल

राजनांदगांव। कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।...

रायपुर रेल मंडल के नए मंडल वाणिज्य प्रबंधक बने राकेश सिंह…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह को बनाया गया हैं।...

चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप…

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच गरियाबंद जिले से बड़ी खबर...

Must read

राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा – जल्द PM मोदी की आंखों से आंसू भी निकलेंगे…

बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में...

बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI जांच शुरू , एक हफ्ते बाद आएगी टीम…

रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की...

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!