Friday, March 29, 2024
Uncategorized ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का हुआ कोरिया में शुभारंभ, सेहत...

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का हुआ कोरिया में शुभारंभ, सेहत से शोहरत तक की मंजिल पाने का एक माध्यम खेल – विवेक शुक्ला

-

कोरिया / जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का शुभारंभ वीणा क्लब चरचा में किया गया।

आयोजन के मुख्य अतिथि विवेक शुक्ल पुलिस अधीक्षक कोरिया, अध्यक्षता पी व्ही खेस एस डी एम बैकुण्ठपुर विशिष्ट अतिथि, बी के जेना सब एरिया मैनेजर चरचा, ए के सिन्हा डीएमसी कोरिया, डॉ ए के विराजी, बी के दुबे बीईओ बैकुण्ठपुर, देवेश जायसवाल ए बीईओ बैकुण्ठपुर की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

बता दे कि आयोजन का प्रारम्भ अथितियों का प्रतीक पुष्प लगाकर व मंचस्थ अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। जिसमें स्वागत गीत श्रीमती लक्ष्मी बघेल द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत नृत्य 8 वर्षीय बालिका लिपिका मरावी द्वारा कत्थक नृत्य के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम प्रतिवेदन राजेन्द्र सिंह जिला खेल अधिकारी द्वारा एवं ए के सिन्हा जिला समन्वयक (सर्व शिक्षा अभियान) स्वागत उद्बोधन के माध्यम से अतिथियो का स्वागत किया गया।

उपस्थित खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षको एवं नागरिकों को पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा सम्बोधित कर गुणवक्ता युक्त प्रशिक्षण लेने हेतु अभिप्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सेहत से शोहरत तक की मंजिल आप पा सकते हैं खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम को सब एरिया मैनेजर बी के जेना जी ने भी सम्बोधित किया उन्होंने कहा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि ग्रीष्मकालीन खेल के उदघाटन का अवसर चरचा कॉलरी को दिया गया। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर कोरिया के प्रति आभार व्यक्त किया।

खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षकों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने अनुशासन से प्रशिक्षण लेने एवं नशे से दूर रहने का शपथ भी दिलाया।

वालीवाल मैच से आयोजन का शुभारंभ फीता काटकर एवं वालीवाल का सर्विस कर विधिवत ग्रीष्मकालीन खेल का उदघाटन किया गया।

आभार प्रदर्शन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बी के दुबे द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानपुंज कुलमित्र, देवेश जायसवाल सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, फुटबाल एसीसीयसन के प्रदीप डे पंकज मिश्रा, अलग अलग विधाओं के खेल प्रशिक्षक, बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षको को खेल सामग्री पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रदान कर बेहतरीन व समय बध्द प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया।

ज्ञात हो ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण में फुटबॉल, वालीवाल, क्रिकेट, शतरंज, ड्रॉप बॉल, शास्त्रीय गीत नृत्य का प्रशिक्षण अलग अलग 8 स्थानों पर निःशुल्क आयोजित किया जा रहा।

गौरतलब है कि इस हेतु फुटबाल बालक बालिका महाजन स्टेडियम चरचा प्रशिक्षक विजय विश्वकर्मा व भानू सिंह, वाली वाल बालिका प्रशिक्षक बिजेन्द्र मानिकपुरी सरडी , बालक वालीवाल वीणा क्लब चरचा प्रशिक्षक आज़ाद सिंह, क्रिकेट हेली पैड ग्राउंड चरचा प्रशिक्षक मृत्युंजय मिश्रा, बैडमिंटन रामानुज क्लब बैकुण्ठपुर में भूपेंद्र पॉल, फुटबॉल बालिका सलका मैदान में रंजीत सिंह एवं प्रभुदयाल एक्का, शास्त्रीय गीत नृत्य श्रीमती लक्ष्मी बघेल द्वारा रामानुज क्लब बैकुण्ठपुर शतरंज मो शमीम एवं राशिद रसीद द्वारा कन्या हाईस्कूल के आडोटोरियम में दिया जाएगा।

ड्राप बॉल का प्रशिक्षण बाल गृह तलवा पारा में अक्षय सोनी के द्वारा प्रदाय किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील शर्मा के द्वारा किया गया।

Latest news

बैलेट पेपर वाले बयान पर भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिए थे भड़काऊ भाषण…

छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती ही...

Breaking : 5 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम किया पूरा, आज होगा अंतिम संस्कार

यूपी : 5 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम किया। आज...

रेलवे में अधिकारियों कर्मचारियों को रेल सेवा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

हर मापदंड पर बेहतर कार्य के लिए बिलासपुर एवं नागपुर रेल मण्डल को...

लोकसभा चुनाव के लिये कार्यकर्ता संकल्प लेकर जुट जाएं : अजय जम्वाल

भाजपा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समति की बैठक रायपुर।...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!