Thursday, March 28, 2024
हमारे राज्य छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडेरेशन का संभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडेरेशन का संभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ

-

कोरिया / सहायक शिक्षक फेडरेशन के संभागीय सम्मेलन राजमोहिनी देवी देवी भवन अंबिकापुर में रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें पांचो जिला के शिक्षक सहित कोरिया के शिक्षक साथी भी उपस्थित थे एवं उनके उत्साह वर्धन हेतु फेडरेशन की प्रांतीय टीम भी सम्मिलित हुई सर्वप्रथम प्रांतीय टीम को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा थे।

प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा की फेडरेशन मांगों को प्रमुखता से रखता आया है और आगे भी रखता रहेगा मुझे पूर्ण विस्वास की हमारी मांगे अवश्य पूरी होंगी
मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मनीष मिश्र ने भावुक होकर कहा कि मैं संगठन के लिए जीता हूं और संगठन के लिए मरता हूं।

संरक्षक रविन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का पहला संगठन है जिसका प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हुआ है हमे नव निर्वाचित प्रांताध्यक्ष पर पूर्ण विश्वास है और वेतन विसंगति क्रोमन्न्त एवं अन्य समस्याओं पर हम आपका पूरा सहयोग करेंगे।

प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव जी ने कहा की 2013 के आंदोलन में सरगुजा संभाग के शिक्षक साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति की शुरुआत 2013 से हुई है।

प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा जी ने कहा कि हमारे शोषण के फलस्वरूप सहायक शिक्षक फेडरेशन का निर्माण हुआ है।

प्रांतीय कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता के द्वारा कहा गया संभागीय सम्मेलन मेरा सपना था जिसे आप सभी ने साकार किया इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

प्रांतीय विधिक सलाहकार शिव सारथी ने कहा कि फेडरेशन नेतागिरी नहीं बल्कि हम सब के अधिकार की लड़ाई है 1.86 से समयमान वेतनमान से गुणा करके फिक्सेशन होता तो वेतन विसंगति की समस्या नहीं रहती।सरकार के द्वारा बहानेबाजी अब नहीं चलेगी वेतन विसंगति हम शिक्षकों के प्रपोजल के अनुसार होना चाहिए ना कि सरकार के प्रपोजल के अनुसार।

प्रदेश सचिव अश्विनी कुर्रे ने कहा कि भूखे को खाना खिलाना अगर बगावत है। सहायक शिक्षकों की मांग को पूरा करना यदि बगावत है तो हाँ हम बागी हैं।

जिलाध्यक्ष कोरिया विश्वास भगत ने कहा कि प्रत्येक समस्या का समाधान होता है हमारी समस्याओ का समाधान फेडरेशन के बैनर तले ही होगा उसके पश्चात सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों को नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रांताध्यक्ष के द्वारा दिया गया जिसमें विस्वास भगत जिला अध्यक्ष कोरिया को सरगुजा संभाग का संभागीय अध्यक्ष पद का अतिरिक्त दायित्व दिया गया।

बैकुंठपुर ब्लाक की गायत्री साहू को प्रदेश संयुक्त सचिव व बचरापोड़ी के केसरी लाल पैकरा को प्रदेश सदस्य के पद पर नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला कोरिया से जिलाध्यक्ष विश्वास भगत, संयुक्त सचिव गायत्री साहू, संरक्षक रविंद्र नाथ तिवारी, अशोक गुप्ता ,जिला संयोजक संजय सिंह ठाकुर, केसरी लाल पैकरा, नितिन शर्मा ,विष्णु प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष बलजीत कुर्रे, रंजीत सिंह महासचिव नय्यर अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष शेख सलमान ,ब्लॉक सचिव हीरालाल पैकरा, कोषाध्यक्ष रामदेव विश्वकर्मा ,अवधेश शर्मा ,भगवान सिंह,सरिता तिर्की, पुष्पराज सिंह ,महेंद्र शुक्ला, बेचुलाल भरिया, सीताराम राजवाड़े, आसिम मिंज,दीपक तिर्की ,वीरेंद्र भगत ,विवेक जायसवाल ,तुला राजवाड़े ,वीरेंद्र भगत, विनोद पैकरा, बेचन सिंह, भैया लाल भगत, लाल बहादुर सिंह ,सत्य प्रकाश सिंह , रामजीत सिंह ,धन सिंह, रविंद्र पैकरा, जितेंद्र ,श्याम बहादुर राजवाड़े ,ओम प्रकाश सिंह ,बेचन राम ,रामजतन राजवाड़े, परम सिंह ,प्रताप सिंह, संतोष सिंह ,दयानंद राजवाड़े ,मरकुस बेलसाजर,सुरेश पैकरा, रामकुमार यादव ,मलेश्वर पैकरा ,अशोक ठाकुर, वीरेंद्र राजवाड़े, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र नेटी, धन कुमार भगत ,सरदार अली, अर्जुन भगत, अर्जुन राम भगत, चंद्रिका प्रसाद परिक्रमा ,रामविलास, शिवचरण, रूपनारायण, मंगल साय एवं अन्य शिक्षक साथीगण उपस्थित थे।

Latest news

बेटे के लिए बहु तलाशने गया था, पार्टी ने सौंप दी दुल्हन: कवासी लखमा

रायपुर । अपने ठेठ अंदाज और बयानों के लिए मशहूर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा हमेशा...

न केवल जनता, अपितु कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी भूपेश सरकार के रवैए से जबर्दस्त आक्रोश : देव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा है...

सांसद गणेशमूर्ति का निधन,टिकट नहीं मिलने पर की थी सुसाइड की कोशिश…

इरोड: एमडीएमके सांसद ए गणेशमूर्ति की अस्पताल में मौत हो गई. 24 मार्च को उनके इरोड आवास...

सड़क किनारे खड़ी BMW कार में मिली युवक की लाश, फैली सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस…

दुर्ग : दुर्ग में एक युवक की लाश ने सनसनी फैला दी है। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे...

बीजेपी ने जारी की चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की सूची,नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति भाजपा ने कर दी है। बता...

CG : स्वास्थ्य विभाग रायपुर का अनोखा अन्दाज,अपने सील पर लिखाया मतदान जागरूकता संदेश फिर….

रायपुर : देश-प्रदेश में अभी लोक सभा चुनाव 2024 की तारीख़ो का ऐलान के साथ आदर्श आचार...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!