Friday, March 29, 2024
Uncategorized जिला स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन, कत्थक, कुचिपुड़ी,...

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन, कत्थक, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, बांसुरी वादन, सितार, ढोलक, तबला, हारमोनियम प्रतिस्पर्धा में लोगों ने लिया बढ़चढ़ का हिस्सा

-

कोरिया / संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर द्वारा दिए गए कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह के निर्देशानुसार युवा महोत्सव का जिला स्तरीय आयोजन का शुभारंभ 12 दिसम्बर को स्टाफ क्लब एस ई सी एल बैकुंठपुर में प्रातः 11 बजे किया गया।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाब कमरों विधायक एवं उपाध्यक्ष उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण, अध्यक्षता अम्बिका सिंह देव विधायक बैकुंठपुर, विशिष्ट अतिथि नज़ीर अज़हर, अशोक जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका बैकुंठपुर, योगेश शुक्ला, प्रदीप गुप्ता, आजय सिंह व अन्य सम्माननिय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सर्व प्रथम राजगीत अरपा के पैरी के धार से शुरू किया गया, अतिथियो के द्वारा स्वामी विवेकानन्द के छाया चित्र पर धूप दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पहार कर किया गया, अतिथियो को बेच लगाकर व माल्यार्पण व पुष्प बुके भेंट कर स्वागत किया गया।

आयोजन का शुभारंभ लोक गीत से किया गया लोक गीतों के प्रदर्शन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरों की बेटी ने भी प्रतिभागी के रूप में भाग लिया, जिसकी प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। लोक गीत
प्रतिस्पर्धा का अतिथियों द्वारा आनंद लिया गया। अतिथियों द्वारा महिला विकास विभाग द्वारा छतीसगढ़ी व्यंजनों का भी लुत्फ लिया गया व महिलाओं को नगद राशि प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। अतिथियो के द्वारा कबड्डी व खो खो खेल के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विकास खण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागी शामिल हुए। जिला स्तर पर चयनित विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक नृत्य,लोक गीत, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य, एकांकी, नाटक, क्वीज, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, निबंध के अतिरिक्त खो खो एवं कबड्डी के खेलो का आयोजन किया गया। सभी अलग अलग विधाओं हेतु पृथक पृथक निर्णायक रखे गए थे। शास्त्रीय नृत्य में कत्थक, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, वादन में बांसुरी, सितार, ढोलक तबला, हारमोनियम आदि की प्रतिस्पर्धा लोगो के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

सभी आयोजनों को 4 स्थल शास्त्रीय गायन, वादन व नृत्य स्टाफ क्लब में लोक नृत्य लोक गीत व एकांकी नाटक स्टाफ क्लब के मैदान मंच पर,खो खो व कबड्डी स्टाफ क्लब के मैदान में चित्र कला व निबंध सुराजी शिक्षा केन्द्र में तात्कालिक भाषण व क्वीज कन्या आडिटोरियम बैकुंठपुर में आयोजित किया गया।

आयोजन में मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, खड़गंवा,सोनहत व बैकुंठपुर विकासखण्ड के विभिन्न स्पर्धाओं में चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी विधाओं में पूरे जिले से युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। खड़गंवा से 90, भरतपुर से 116, बैकुंठपुर सेब140, मनेन्द्रगढ़ 114 सोनहत से 117 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पी टी आई, शैक्षिक समन्वयक, महाविद्यालय व विद्यालय के प्राचार्य, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी, विभिन्न ब्लॉक के नोडल अधिकारी व कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया। विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर पर कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, राज्य स्तरीय आयोजन 12 से 14 जनवरी तक रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

Latest news

बैलेट पेपर वाले बयान पर भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिए थे भड़काऊ भाषण…

छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती ही...

Breaking : 5 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम किया पूरा, आज होगा अंतिम संस्कार

यूपी : 5 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम किया। आज...

रेलवे में अधिकारियों कर्मचारियों को रेल सेवा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

हर मापदंड पर बेहतर कार्य के लिए बिलासपुर एवं नागपुर रेल मण्डल को...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!