Friday, March 29, 2024
Uncategorized दिवंगत सुर वीरों की स्मृति में शहीद दिवस पर...

दिवंगत सुर वीरों की स्मृति में शहीद दिवस पर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

-

कोरिया / कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड बैकुंठपुर में किया गया।

गौरतलब है कि आज से 61 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। तभी से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत सुर वीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस परेड का आयोजन किया जाता है।

कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह द्वारा भारत देश में पिछले 1 वर्ष में शहीद हुए पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के नाम की सूची का वाचन किया गया। परेड कमांडर द्वारा सलामी शस्त्र शोक शस्त्र व फिर सलामी शस्त्र की कार्यवाही पूर्ण कराई गई। कार्यक्रम के अगले क्रम में रीथ चढ़ाने की कार्रवाई शुरू की गई। जिसमें सर्वप्रथम जिले के पुलिस अधीक्षक ने शहीद स्मारक पर रीथ चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए।

फिर जिले के कलेक्टर एस एन राठौर, पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंकज शुक्ला, डीएसपी धीरेन्द पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष शैलश शिवहरे, नपा उपाध्यक्ष सुभाष साहू, जिले के शहीद परिवार के सदस्य गणों के साथ डिप्टी कमांडेंट 18वीं वाहिनी, सहायक सेनानी, यातायात प्रभारी, महिला सेल प्रभारी, जिलेभर से आए सभी थाना प्रभारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों व उपस्थित सम्माननीय जनों द्वारा रीथ चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया।

दिवंगत सुर वीरों की स्मृति में शहीद दिवस पर कार्यक्रम के अंत मे शहीद परिवार का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन यातायात सैनिक महेश मिश्रा द्वारा किया गया।

Latest news

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!