Friday, March 29, 2024
Uncategorized सांसद संतोष पाण्डेय संभाल रहे महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार-प्रसार...

सांसद संतोष पाण्डेय संभाल रहे महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार-प्रसार की कमान

-

00 छत्तीसगढ़ से विशेष टीम कर रही प्रत्याशियों का चार प्रसार

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक ओर जहाँ भाजपा और शिव सेना फिर से गठबंधन के साथ चुनावी रण में हैं तो वहीं कांग्रेस इस जोड़ी को ध्वस्त कर अपनी सरकार बनाने के लिए पुरजोर मेहनत कर रही है.

चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर भाजपा ने विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं. इसी के तहत महाराष्ट्र चुनाव में छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव लोकसभा से सांसद श्री संतोष पांडेय जी को महाराष्ट्र के चार विधानसभा में प्रत्याशियों के चुनाव-प्रचार, रणनीति और जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है. श्री संतोष पाण्डेय भी पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली, अहेरी, नागपुर पूर्व और आरमोरी में लगातार जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं.

इन चारों विधानसभा में श्री संतोष पाण्डेय विधानसभा के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर भाजपा का विजय पताका लहराने के लिए जनता के बीच पहुंचकर उनसे भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहें हैं वहीं नुक्कड़ सभा, जाहिर सभा और स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति तय कर रहे हैं. वे विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों क भ्रमण कर वहां के मतदाताओं को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे सराहनीय व ऐतिहासिक कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी देकर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार प्रसार में सांसद  संतोष पाण्डे के साथ लाभचंद बाफना, सुरेन्द्र पटेल, सचिन जैन, कोमल जंघेल, खम्मन ताम्रकर, राकेश ठाकुर, नीरज ठाकुर, भानुप्रताप राय, कौशल यादव संग अन्य कार्यकता चुनाव प्रचार में जोर-शोर से डटे हुए हैं और महाराष्ट्र में पुनः भाजपा का परचम लहराने के लिए कार्य कर रहे हैं.

Latest news

नितिन नबीन लोकसभा चुनाव के छत्तीसगढ़ प्रभारी हुए नियुक्त, किरणदेव ने दी बधाई

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा-इनके अद्भूत अनुभव से हम लोकसभा...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!