Friday, March 29, 2024
Uncategorized राजनांदगांव अंखफोड़वा कांड की जांच कमेटी के प्रमुख डाॅ....

राजनांदगांव अंखफोड़वा कांड की जांच कमेटी के प्रमुख डाॅ. राकेश गुप्ता ने की पत्रकारों से चर्चा

-

रायपुर / अंखफोड़वा कांड की जांच कमेटी के प्रमुख डाॅ. राकेश गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जांच कमेटी का गठन किया था राजनांदगांव क्रिश्चन फेलाशीप हास्पिटल में इलाज के दौरान 35 लोगों की नेत्र की ज्योति जाती रही।

23 फरवरी को हुये आपरेशन में 25 फरवरी को अस्पताल प्रशासन को पता लग गया था कि इनकी आंखों में इंफेक्शन हो गया है और उनका त्वरित इलाज जारी किया है। जांच कमेटी ने क्रिश्चन फेलाशीप हास्पिटल राजनांदगांव का दौरा किया, जो 8 सदस्य कमेटी थी। उन्होने तथ्यों की जांच करने के बाद और स्वास्थ्य प्रशासन के अधिकारी से बात करने के बाद पाया कि आंखों में इन्फेक्शन जो हुआ है जिसमें 101 मरीजों में केवल 30 लोगों के पास स्मार्ट कार्ड था और उनकी इलाज में किसी प्रकार का समझौता किया गया ताकि उसमें जो दर है वो काफी कम थी आपरेशन में। उसके अलावा ये बात सामने आयी है कि वहां पर क्रिश्चन फेलाशीप हास्पिटल में मरीजो का इलाज तो हुआ लेकिन अस्पताल प्रशासन को बहुत देरी से पता लगा और उनको जो सहयोग सरकार के तरफ से मिलना था काफी देरी से मिली। 1 मार्च को यहां से रायपुर मेडिकल कालेज जाकर सहयोग करना शुरू किया। सभी मरीजों के आंखों में नेत्र ज्योति चली गयी है करीबन 15 मरीजों नेत्र निकालने की नौबत आ सकती है। यहां पर एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसमें तथ्यात्मक बात यह है कि इसमें यहां के जनप्रतिनिधि रमन सिंह और यहां के सांसद अभिषेक सिंह वो अभी तक मरीजों की सुद लेने नहीं गयी है। सरकार जो कहती है गरीब लोग को स्मार्ट कार्ड मिल गया है। वहां पर केवल 5 लोगो के पास स्मार्ट कार्ड था। सुदूर अंचल आदिवासी इलाकों के मरीज है और वहां पर जांच समिति ने जांच के समय पाया कि राजनांदगांव जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में किसी भी प्रकार के मोतियाबिंद के आपरेशन नहीं होते। वहां पर केवल 3 निजी अस्पताल है जिनमें आंख के आपरेशन होते है। अत्यधिक भीड़ होने के कारण इंफेक्शन होने की नौबत मरीजों में आती है। ये लगातार पांचवी बार स्वास्थ्य दुर्घटना नेत्र ज्योति के संबंध में। छत्तीसगढ़ में नेत्र ज्योति विहीन होने की और आंख जाने की घटना की लगातार यहां की स्वास्थ्य विभाग की नियति है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जो जांच दल है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को अपनी जांच रिपोर्ट सौपेगा। कांग्रेस अंखफोड़वा कांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते है। 

Latest news

बैलेट पेपर वाले बयान पर भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिए थे भड़काऊ भाषण…

छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती ही...

Breaking : 5 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम किया पूरा, आज होगा अंतिम संस्कार

यूपी : 5 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम किया। आज...

रेलवे में अधिकारियों कर्मचारियों को रेल सेवा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

हर मापदंड पर बेहतर कार्य के लिए बिलासपुर एवं नागपुर रेल मण्डल को...

लोकसभा चुनाव के लिये कार्यकर्ता संकल्प लेकर जुट जाएं : अजय जम्वाल

भाजपा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समति की बैठक रायपुर।...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!