उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के 11 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 166 उम्मीदवार थे। इनमें से 162 उम्मीदवारों ने अपना निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल कर दिया है। इनमें सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के 10, रायगढ़ के 14, जांजगीर-चांपा के 15, कोरबा के 13, बिलासपुर के 24, राजनांदगांव के 14, दुर्ग के 20, रायपुर के 24, महासमुंद के 13, बस्तर के 07 और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 08 प्रत्याशियों ने निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल किया हैं। निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल नहीं करने वालों में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के श्री होरीलाल अनंत, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के श्री अनूप कुमार पाण्डेय, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के श्री इकराम सैफी और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्री उमा शंकर भंडारी शामिल हैं। इन लोकसभा क्षेत्रों के संबंधित जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल नहीं करने की वजह के संबंध में नोटिस जारी किया है।