Friday, March 29, 2024
Uncategorized लाॅक डाउन 14 दिन और बढ़े तो प्रदेश के...

लाॅक डाउन 14 दिन और बढ़े तो प्रदेश के हित में होगा यह फैसला – टीएस सिंहदेव

-

रायपुर / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के मुताबिक देशभर में 14 अप्रैल तक लाॅक डाउन तय है। हालांकि आज हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने लाॅक डाउन को बढ़ाए जाने का संकेत दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 11 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फे्रंस पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जाने की बात कही है।

इस बीच छग के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है, इसमें उन्होंने सरकार को सलाह दी है कि प्रदेश में हालात भले ही नियंत्रित हैं, लेकिन लाॅक डाउन की अवधि 14 दिनों के लिए और बढ़ाई जानी चाहिए। उनका मानना है कि यदि लाॅक डाउन खोला जाता है और आवागमन शुरू होता है, तो संक्रमण फैलने के आसार हैं, इससे प्रदेश की स्थिति जो अभी नियंत्रित है, इसे संभालने में मुश्किलात के दौर का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि छग में हालात काबू में हैं, लेकिन संक्रमण का दौर समाप्त नहीं हुआ है। लिहाजा जरूरी है कि वर्तमान स्थिति को यथावत बनाए रखें, यह निर्णय प्रदेशहित में होगा। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लाॅक डाउन बढ़ाए जाने की पैरवी खुद प्रधानमंत्री से कर चुके हैं। उन्होंने भी यही बातें प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की हैं, जिसका दोहरावा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया। बहरहाल लाॅक डाउन की मियाद समाप्त होने में अभी भी 6 दिनों का वक्त शेष है। इससे पहले प्रधानमंत्री देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने के बाद आगे की रणनीति पर अपना फैसला देंगे, जिसका पूरे देश को इंतजार रहेगा।

Latest news

नितिन नबीन लोकसभा चुनाव के छत्तीसगढ़ प्रभारी हुए नियुक्त, किरणदेव ने दी बधाई

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा-इनके अद्भूत अनुभव से हम लोकसभा...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!