रिपोर्ट / मनीष सोनी / 09424253856
जशपुर / जशपुर कलेक्टर की शासकीय वाहन से टकराकर एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद तत्काल कलेक्टर घायल बच्चे को लेकर होलीक्रास अस्पताल पहुंची. जहाँ घायल बच्चे का आईसीयू में इलाज जारी है।
ज्ञातव्य हो कि जशपुर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला रविवार की दोपहर पतराटोली से दुलदुला मीटिंग लेने जा रही थी कि 3:30 बजे के लगभग भिंजपुर गाँव के पास सड़क पर एक बच्चा 6 साल का रोशन गाडी के सामने आ गया जिससे टकराकर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।कलेक्टर ने दूरभाष पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के बाद वे स्वयं एक आदमी के साथ तत्काल बच्चे को कुनकुरी होलीक्रास अस्पताल ले गई। तथा उसे इलाज हेतु भर्ती कराया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कलेक्टर घण्टे भर तक घायल के साथ रही फिर जशपुर रवाना हो गई है। सुचना मिलने पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए कलेक्टर के वाहन चालाक को हिरासत में ले लिया है.