रिपोर्ट / राजेश भाटिया / 09425623636
बैतूल / मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवक पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया । गर्मी के मौसम जंगल में पानी की कमी से जानवर शहर और गांव में घुस रहे है ।
बताया जा रहा है की ग्राम घोघरी निवासी दसरथ दर्शिमा पिता दामा 26 वर्ष् को सुबह 6 से 7 बजे के बिच गाँव में भालू घुस गया युवक सुबह घर में गाय चराने हेतु ले जा रहा था तभी भालू ने युवक की प्राण घातक हमला किया जिससे गंभीर चोट आई है युवक के सर और हाथ पिट पर नाखुनो से हमला किया और सर फाड़ दिया 108 घोडा डोंगरी से तुरंत रवाना हुई प्राथमिक उपचार करते हुए घोडा डोंगरी ले जाया गया जहा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।