Advertisement Carousel

आलमारी से 10 लाख के जेवरात ले उड़े चोर, घर के लोग रह गए सोते, भोर में मिली घटना की जानकारी

रिपोर्ट / ध्रुव दिवेदी
मनेंद्रगढ़ / शहर के रेलवे परिक्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के नजदीक रहने वाले रेलवे कर्मचारी जगदीश मिश्रा के निवास में अज्ञात चोरो ने सनसनीखेज तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां चोरो ने अलमारी में रखे लगभग 28 तोले सोने के जेवरात समेत आधा किलो चांदी के जेवरात व लगभग 45 हजार रुपए नगद कुल मिलाकर 10 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रेलवे कालोनी में रहने वाले जगदीश मिश्रा के घर में उनकी पत्नी, बेटा—बहू व दो बेटियों समेत छोटे बच्चे रहते हैं। घटना शनिवार रात लगभग 1 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। लगभग साढ़े 3 चार बजे बड़ी बेटी उठी और उसने देखा की घर का सामान अस्त व्यस्त है और घर में रखी आलमारी भी खुली हुई है तो उसने अपनी मां और भाई को उठाना चाहा, लेकिन उसने देखा कि सभी के कमरे बाहर से बंद है। दरवाजा खोलकर उसने अपने बड़े भाई और मां को घटना की जानकारी दी। आनन—फानन में मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में फोन किया गया जिसके बाद थाना प्रभारी आनंद राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए। कुछ देर बाद एसडीओपी मनेंद्रगढ़ रमा पटेल भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने घटना ​स्थल का मुआयना कर डाग स्क्वाड को बुलाने के निर्देश दिए। डाग स्कवाड के आने के बाद भी पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लग पाया। अज्ञात चोरो ने मिश्रा परिवार के निवास में जिस प्रकार चोरी की वारदात को अंजाम दिया वह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।

IMG-20160508-WA0227 (1)ये सामान ले गए चोर –
सोने की 7 तोला की चैन
मंगलसूत्र 2 नग, 5 तोला
चूड़ी 4 नग, 4 तोला
1 हार, 4 तोला
झुमका 3 नग, 5 तोला
अंगूठी 9 नग, 5 तोला
चांदी आधा किलो
45 हजार रुपए नगद

चोरी से पूर्व एक असफल प्रयास
मिश्रा परिवार में चोरी से पहले संभवत: अज्ञात चोर उनके घर से कुछ दूरी पर स्थित मोती यादव के मकान में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया था। मगर इस दौरान घर के लोगो के जाग जाने के कारण चोर अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाए। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हीं लोगो के द्वारा मिश्रा परिवार के घर में इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया होगा।

चोर साथ ले गए सब्जी, दूध—दही
अज्ञात चोर बड़े शातिराना तरीके से जगदीश मिश्रा के घर में दाखिल हुए यहां इत्मिनान से से चोरी करने के बाद अज्ञात चोरो ने फ्रीज में रखी सब्जी, दूध दही भी अपने साथ ले गए। जिनके बर्तन घर से लगे खेत में सुबह बरामद हुए।

स्प्रे मारकर किया बेहोश!
अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस प्रकार घर के लोगो के मौजूद रहते हुए चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया उससे चोरो ने संभवत: घर के मौजूद लोगो को कोई स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया क्योंकि परिवार में छोटे—छोटे बच्चे रोजाना रात में पानी—दूध पीने व बाथरुम जाने के लिए परिवारजनों को कहते थे, लेकिन घटना वाली रात बच्चे भी नहीं उठे।

लगातार चोरी से उठ रहे सवाल
शहर में इन दिनों जिस प्रकार एक के बाद एक बड़ी चोरी की वारदात हो रही है उससे पुलिस व्यवस्था पर सवालियां निशान लग रहे है। इसके पूर्व रेलवे कालोनी, पुरानी बस्ती नई सब्जी मंडी, आमाखेरवा रोड़, बस स्टैंड जैसे पाश इलाकों में हुई चोरी की घटनाओं का पता लगाने में पुलिस अभी तक नाकाम साबित हुई है।

error: Content is protected !!