कोरिया / चिरमिरी कोयला खदान की बहुचर्चित खदान दुर्घटना के शहीदों के स्मृति में लगातार 5 वें वर्ष आयोजित डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगियों का दिनांक 11 05 16 दिन बुधवार से शुभारम्भ खूबसूरत पहाड़ी वादियों से घीरे मैदान हिरागिर में किया जा रहा है।
अंतर राज्यीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता चिरमिरी खेल परिषद के तत्वाधान मे आयोजित शुभारम्भ दिवस आरएन झा निदेशक कार्मिक एसईसीएल बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में एनआर होल्कर मुख्यमहाप्रबंधक एसईसीएल चिरमिरी की अध्यक्षता में तथा नाथूलाल पाण्डेय सदस्य जेबीबीसीसीआई कोल इण्डिया एचएमएस , एस अहमद उपक्षेत्रीय प्रबंधक एनसीपीएच कालरी , हिमांशु द्विवेदी आयुक्त नपानि चिरमिरी व बजरंगी शाही सदस्य कल्याण मंडल एसईसीएल कंपनी एचएमएस के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न होंना है।
उल्लेखनीय है कि अंजनहिल खदान में शहीद श्रमिको के स्मृति में भव्य डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य लगभग 32 बड़ी टीमे शिरकत कर अपने खेल क्षमता का प्रदर्शन करती है . चिरमिरी खेल इतिहास में सबसे गरिमामय इस आयोजन को खेल परिषद चिरमिरी के संयोजक संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में लगातार 8 वें वर्ष आयोजित किया जा रहा है आयोजको द्वारा इस शुभारंभ अवसर पर 11 मई रात्रि 8 बजे अधिक से अधिक खेल प्रेमियो से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।