रिपोर्ट / बब्बी राय / 09424279014
दन्तेवाड़ा / अपर सत्र न्यायाधीश मानवेंद्र सिंह की पत्नी रंजना दीवान ने बीती रात आत्महत्या कर ली। सरकारी आवास के बेडरुम में उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला। उनके पति मानवेंद्र सिंह व नौकर अर्जुन ने देर रात इसकी सूचना पुलिस को दी। सुचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर कमरे को सीलबंद कर दिया है फ़िलहाल पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहे जाने की बात कर रही है।
रंजना दंतेवाड़ा में शासकीय अधिवक्ता थीं। गुरूवार की शाम करीब छह बजे वे अदालत से अपने निवास पहुंचीं। रोज की तरह सीधे अपने बेडरुम में गईं और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। शाम करीब आठ बजे उनके नौकर अर्जुन ने उन्हें नाश्ते के लिए बुलाया लेकिन वह बाहर नहीं आईं। इसके बाद रात दस बजे भी जब वह भोजन के लिए कमरे से बाहर नहीं आईं तो नौकर ने यह बात मानवेंद्र को बताई। मानवेंद्र सीधे उनके कमरे में पहुंचे और रंजना को आवाज दी। देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा और उनके होश फाख़्ता हो गए। रंजना का शव पंखे से लटका हुआ था। मानवेंद्र ने तुरंत ही पुलिस और जिला न्यायाधिश को फोन कर इसकी सूचना दी।
सीलबंद किया पुलिस ने कमरा
घटना के थोड़ी देर बाद एडीशनल एसपी गोरखनाथ बघेल मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव का पंचनामा कर कमरे को सीलबंद किया। एएसपी बघेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फोरेंसिंक एक्सपर्ट इंतजार किया जा रहा है। फोरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।