रिपोर्ट / विजय शर्मा / 09424276400
00 जिले के कलेक्टर से लेकर अधिकारीयो तक को मंत्री की फटकार
कोंडागांव / ग्राम सूराज में कोंडागांव जिले के फरसगाव ब्लाक के ग्राम बडे़ डोगर में दुसरी बार मंत्री को आना पडा है इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्वंय यंहा चैपाल लगाया था मगर हर हाथों में आवेदन देखकर मुख्यमंत्री ने जनता से कहा था की 15 दिनों के अन्दर यहां किसी मंत्री को भेजुगा और बडे डोगंर में कलेक्टर जनसमस्या शिविर लगेगा । बडे डोंगर में दुबारा ग्राम सुराज का चौपाल लगा जिसमें महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहु पहुचकर जनता की समस्याओं को सुनी और कार्य में लापरवाही बरतने पर फरसगांव के बी ई ओ एस.आर. चन्देल और आर ई एस के कार्यपालन अभियन्ता एस.के.सोनी को निलंबित किया।
मंत्रीयों के फरमान का अधिकारीयो मेेें असर नही –
ग्राम सुराज में इस बार सभी मंत्री जनता के सवालों व समस्याओं पर गभीर तो नजर आये और जनता के सामने ही अधिकारीयों को जमकर फटकार भी लगाई जिले के आधा दर्जन अधिकारीयों को निलंबन भी किया मगर मंत्रीयों के इस फरमान को कितना असर है यह इस बात से लग जाता है । की जितने अधिकारीयों पर कार्यवाही हुये वे बैखोफ होकर अपने विभागो में कार्यरत है । इससे एक बात तो साफ है की राजधानी से लेकर जिले तक अफसरसाही हावी है और मंत्रीयो के आदेष को भी अधिकारी गंभीर नही है ।
अब तक हुई की कार्यवाही –
लोक सुराज में नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने नगर पालिक के उपयंत्री संजय मारकण्डे को निलंबित किया एवं ग्राम सुराज सिघनपुर में पहुचे पंचायत एवं स्वास्थ मंत्री अजय चन्द्राकर ने आरईएस के एसडीओ प्रकाष देवरे और मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत पाण्डे को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते बर्खास्त किया था और आज बडे डोगर में पहुंची महिला बाल विकाश मंत्री रमशीला साहु ने फरसगांव के बी ई ओ एस.आर. चन्देल और आर ई एस के कार्यपालन अभियन्ता एस.के.सोनी को निलंबित किया है । कार्य में लापरवाही जनता के समस्याओं पर गंभीर नही होने के चलते सभी मंत्रीयों ने जनता के सामने इन अधिकारीयों को निलंबन तो कर दिया मगर पुर्व में ग्राम सुराज में मंत्रीयो ने जिन अधिकारीयो को निलंबन और बर्खास्त किया है वे इस फरमान को ठेगां दिखाकर विभागो में बैठकर कार्य कर रहे है ।
कलेक्टर को भी फटकार –
मंत्री रमशीला साहु ने जब देखा की मुख्यमंत्री के आने के बाद दुबारा बडे डोंगर में सुराज का चैपाल लगाने के बाद भी लोगो की समस्याये कम नही हो रही है तो कलेक्टर शिखा राजपुत तिवारी से कहा आखिर टीएल और जनदर्शन में क्या होता है अगर पुर्व के शिविरों में कार्य हुये होते तो ये स्थिती नही होती ।
