Sunday, June 29, 2025
अंबिकापुर हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये...

हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये और उसकी सुरक्षा भी करें: कमिश्नर महावर ने संभागवासियों से की अपील

-

सरगुजा / सरगुजा संभाग के कमिश्नर टी.सी. महावर ने सरगुजा संभाग के प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह किया है कि इस बरसात में हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगायं और उसकी सुरक्षा कर अपने जिले एवं संभाग में हरियाली लाने का प्रयास कर हरियर छत्तीसगढ़ अभियान में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभायं। कमिश्नर ने संभाग के सभी कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा है कि हरियर छत्तीसगढ़ योजना के अन्तर्गत इस वर्ष बरसात के दिनों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के लिए अभी से विस्तृत कार्य योजना तैयार कर लेवें।
images (18)कमिश्नर महावर ने कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा है कि वे वन एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर पौधों की उपलब्धता का आंकलन कर लेवें। उन्होंने कहा है कि अधिकारीगण जिले के जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवी संस्थाओं से चर्चा कर प्रत्येक संस्था में वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा है कि पौधे लगाकर ही उद्देश्य की पूर्ति नहीं समझंे बल्कि लगाये गये पौधों की सुरक्षा भी अवश्यक करें। आपने कहा है कि सरगुजा संभाग के प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा करने के लिए प्रेरित करने हेतु जनजागरण रैलियों का आयोजन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही वृक्षारोपण के प्रति जागृति लाने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं तथा नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि वृक्षारोपण में छायादार एवं फलदार आम, नीम, जामुन, पीपल, बरगद, अमलतास, ईमली, महुवा, करंज, अर्जुन को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।
कमिश्नर महावर ने कहा है कि सुरक्षित स्थल आंगन, बाड़ी, खेत की मेड़, सुरक्षित घेरे वाले स्थान तथा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ सड़क किनारे भी पौध रोपण किया जाना चाहिए। फलदार एवं छायादार पौधे के बीज एकत्रित कराकर रख लिया जाये और उन्हें बरसात के दिनों में समय पर उचित स्थानों पर लगा दिया जाये। उन्होंने विश्वास व्यक्त की है कि अधिकारी इस पर जरूर कार्यवाही करेंगे और जन सहयोग से वृक्षारोपण की भावना को बलवती बनाएंगे। संभागायुक्त ने पूरे गांव में रैली निकालने के बाद रैली में शामिल लोगों को अपने घरों के आंगन, बाड़ी एवं खेत की मेड़ो पर पौध रोपण कर उनकी सुरक्षा करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का सुझाव दिया है।

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!