00 कलेक्टर ने स्वतंत्रता दौड़ को दिखाई हरी झण्डी
कोरिया / देश प्रेम और आपसी भाई-चारा का संदेश देने आज कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्टर एस.प्रकाश ने बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्ष रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम से आयोजित स्वतंत्रता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर समस्त जिलेवासियों को देश की आजादी की 69 वी वर्षगांठ की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित यह स्वतंत्रता दौड़ आदर्ष रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगर के घड़ी चैक, बस स्टेण्ड, एसईसीएल तिराहा, कचहरी चैक होते हुए वापस मिनी स्टेडियम में समाप्त हुयी। इस दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूलों के छात्र-छात्राएं, पुलिस व नगरसेना के जवानों सहित गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने जोश और जब्जा के साथ शामिल हुए।
कलेक्टर एस.प्रकाश, पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार व अपर कलेक्टर ज्योति प्रकाश कुजूर ने भी दौड़ में हिस्सा लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। घड़ी चैक पर नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर द्वारा दौड़ में शामिल प्रतिभागियों के लिए पेयजल और ग्लुकोस आदि की व्यवस्था की गयी। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पंचायत द्वारा स्कूलों के छात्र-छात्राएं, पुलिस व नगरसेना के जवानों सहित गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए स्वच्छता कैप की व्यवस्था की गई थीे। स्वतंत्रता दौड़ की समाप्ति पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को मिष्ठान का वितरण भी किया गया।
स्वतंत्रता दौड के अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एल आर कुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे, बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमृत लाल ध्रुव, जिला परिवहन अधिकारी बीसी एक्का, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर एम एस टेकाम, खेल अधिकारी एम एल सिहोसे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन जिला लोक शिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी उमेश जायसवाल ने किया।
