Friday, April 11, 2025
Uncategorized विश्वस्तरीय सुविधाओं का केन्द्र बनेगा नया रायपुर -डॉ. रमन...

विश्वस्तरीय सुविधाओं का केन्द्र बनेगा नया रायपुर -डॉ. रमन सिंह : फाईव स्टार डीलक्स रिसोर्ट और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए प्रसिद्ध कम्पनियों के साथ समझौता

-

00 नया रायपुर में बनेगा मध्यभारत का पहला ऐसा रिसोर्ट जो चारों ओर पानी से घिरा होगा
रायपुर / मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि नया रायपुर विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं का केन्द्र बनेगा। राज्य शासन की सकारात्मक पहल के फलस्वरूप इसके लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निवेशक यहां आने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित कार्यक्रम में इस आशय के विचार व्यक्त किए।

डॉ. सिंह की अध्यक्षता में इस अवसर पर दो प्रसिद्ध कम्पनियों की ओर से नया रायपुर में प्रस्तावित फाईव स्टार डीलक्स रिसोर्ट और एक सौ बिस्तरों के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के साथ किया गया।
मुख्यमंत्री ने दोनों कम्पनियों के निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि नया रायपुर में विश्व स्तरीय सुविधाओं के विकास कड़ी में आज एक और नया अध्याय जुड़ गया। फाईव स्टार डीलक्स रिसोर्ट का निर्माण मेफेयर रिसोर्ट ग्रुप भुवनेश्वर द्वारा और अस्पताल का निर्माण सरोज ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स नई दिल्ली द्वारा दो वर्ष के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने दोनों सुविधाओं के लिए हुए समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि नया रायपुर विश्वस्तरीय सुविधाओं का केन्द्र बने। उन्होंने कहा कि नया रायपुर में विश्वस्तरीय होटल और अस्पताल दोनों की आवश्यकता थी। मेफेयर रिसोर्ट ग्रुप और सरोज हॉस्पिटल ग्रुप आज दोनों इसका हिस्सा बन गए हैं। मुख्यमंत्री ने इन दोनों ग्रुप को नये कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के समक्ष नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजत कुमार और मेफेयर होटल एण्ड रिसोर्ट गु्रप के मुख्य प्रबंध संचालक दिलीप कुमार रे तथा सरोज सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के अध्यक्ष डॉ पवन चावला ने आपसी सहमति पर हस्ताक्षर किए। समझौते के मुताबिक मेफेयर होटल एण्ड रिसोर्ट द्वारा नया रायपुर के सेक्टर 24 में झांझ जलाशय के सामने 13 एकड़ में एक 5 स्टार डीलक्स रिसोर्ट का निर्माण करेगा। यह मध्य भारत का पहला ऐसा रिसोर्ट होगा, जो चारों ओर पानी से घिरा होगा। यह पूरी तरह पर्यावरण हितैषी और हरियाली से भरपूर होगा। इस रिसोर्ट के चारो ओर झांझ जलाशय का पानी और बीच में एक खूबसूरत अत्याधिक सुविधाओं से सुसज्जित रिसोर्ट होगा। नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस रिसोर्ट के निर्माण के लिए 13.28 एकड़ भूमि आबंटित की गई है। यहां सभी कमरे कम से कम 900 वर्गफीट आकार के डीलक्स रूम होंगे। इसमें एक हजार व्यक्तियों की क्षमता का एक आधुनिक बैंक्वेट हॉल भी होगा, जिसका उपयोग सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए होगा।
इसी तरह सरोज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा नया रायपुर के सेक्टर 9 में एक सौ बिस्तरों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दो एकड़ भूमि आबंटित की गई है। इस हास्पिटल का निर्माण भी दो वर्ष के भीतर किया जाएगा। यह अस्पताल मुख्य रूप से हृदय रोग के इलाज के लिए होगा, लेकिन यहां अन्य बीमारियों का भी इलाज होगा। आपसी सहमति पर हस्ताक्षर के मौके पर स्कूल शिक्षा तथा आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अमन कुमार सिंह, सचिव जनसम्पर्क एवं पर्यटन और संस्कृति संतोष मिश्रा, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव संजय शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Latest news

ईवीएम को लेकर कांग्रेस दोहरे मापदंड रखती है, यह ढोंग अब खत्म हो चुका : देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर करारा कटाक्ष,...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!