Saturday, April 19, 2025
Uncategorized तेज रफ्तार में दौड़ रही नैनो कार रुकवाकर पुलीस...

तेज रफ्तार में दौड़ रही नैनो कार रुकवाकर पुलीस ने नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा, चार आरोपी भी गिरफ्तार

-

00 एक नैनो कार, 465 कफ सिरप, 1584 टैबलेट जब्त

कोरिया / खाद्य एवं औषधि प्रशासन और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को भारी मात्रा में नशीली दवाई पकड़ी। टीम ने तेज रफ्तार में दौड़ रही नैनो कार रुकवाकर जांच की। जांच में भारी मात्रा में नशीली दवाइयों का जखीरा मिला। इस दौरान संयुक्त टीम ने शहर के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दवा सप्लाई में उपयोग करने वाली नैनो कार, 465 कफ सिरप, 1584 टैबलेट जब्त किया गया है।
aviary-image-1471879510520खाद्य एवं औषधि प्रशासन और सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बैकुंठपुर-बचरापोंड़ी रोड से लगे ग्राम पंचायत झरनापारा के ठिहईपारा में घेराबंदी कर जांच अभियान चलाया। इस दौरान तेज रफ्तार नैनो कार क्रमांक सीजी 15 सीटी-0239 को शहर में रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में कार से 3 पेटी कफ सिरप 465 नग, स्पाजमो टेबलेट 1584 नग बरामद किया गया। इस संबंध में एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि बैकुंठपुर के जूनापारा निवासी अमजद उर्फ साजन पिता अय्यूब, झरनापारा विजेंद्र सारथी पिता बृजलाल सारथी व कचहरीपारा के इमरान पिता मो. नयूम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बैकुंठपुर डबरीपारा निवासी सद्दाम के पिता इकबाल से नशीली दवाई लेने की जानकारी दी। इसके अलावा सद्दाम के घर में एक पेटी नशीली दवाई का स्टाक होने की बात कही। पुलिस ने तत्काल डबरीपारा स्थित इकबाल के घर में छापामार कार्रवाई कर एक पेटी नशीली दवाई को बरामद किया। आरोपियों ने बताया कि एक कफ सिरप पर उन्हें 50 रुपए तथा एक टैबलेट बेचने पर 20 रुपए मुनाफा मिलता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 18 सी, 27 बी ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 एवं एनडीपीएस एक्ट 21 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी विनीत दुबे, ड्रग इंस्पेक्टर विकास लकड़ा, अखिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।

10 पेटी सिरप व 3000 टैबलेट का आया था खेप –
पुलिस के अनुसार नशीली दवाई का कारोबार करने वाले आरोपियों ने बताया कि इस बार झारखंड के गढ़वा से 10 पेटी कफ सिरप व 3000 हजार टैबलेट का खेप लाया गया था और दवा के स्टाक को आरोपी सद्दाम के घर में रखा गया था। जिसमें से कुुछ दवाई को आरोपियों ने दीपक व बुत्तु पासवान के माध्यम से बिक्री कर दी गई है।

ये हैं फरार आरोपी –

सद्दाम पिता इकबाल
बबलू उर्फ अफसार
दीपक उर्फ मंगोड़ी
बुत्तु पासवान

Latest news

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: लग्जरी वाहनों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों में सट्टा...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!