Monday, April 21, 2025
Uncategorized अब पकड़ा गया सद्दाम, बैकुण्ठपुर कोतवाली पुलिस को मिली...

अब पकड़ा गया सद्दाम, बैकुण्ठपुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

-

कोरिया / जिले में लम्बे समय से नशे के सौदागर बेख़ौफ़ घुम रहे थे पर नए पुलिस कप्तान के आने पर अब इनके मनसूबे लगातार तार-तार होते दिखाई पड़ रहे है। एक – एक कर नशे के सभी कारोबारी पुलिस के हथ्थे चढ़ने लगे है और अब सबसे बड़े कारोबारी सद्दाम को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।
खाद्य एवं औषधी प्रशासन के अपराध क्र0 06/16 धारा 18 (सी), 27 (बी), (2) ड्रक्स एवं काॅस्मेटिक्स एक्ट एवं 21 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट का फरार आरोपी सद्दाम उर्फ बाबू पकड़ा गया। मुखबीर के सुचना पर सूरजपुर से बैकुण्ठपुर इंडिका वाहन को कोतवाली बैकुण्ठपुर स्टाफ के द्वारा नया बस स्टैण्ड बैकुण्ठपुर में घेराबंदी कर आरोपी सद्दाम उर्फ बाबू सहित इंडिका वाहन भी पकड़ा और उसके वाहन की तलासी ली गई जिसमे डिक्की में सफेद कलर के पन्नी में 4 किलोग्राम गांजा व 100 नग नशे में इस्तमाल सिरफ जिसकी कीमत 32200 रुपयें आकीं गई।

IMG-20160823-WA0234पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि, उसके साथी दरान के पकडे़ जाने के कारण डर के कारण उसके गांजे एवं कफ सीरफ को कोई भी व्यक्ति नही खरीद रहा था जिसे बिक्री करने के लिये सद्दाम अपने गाड़ी में रखकर घुम रहा था एवं पुलिस से बचने के लिये आरोपी के द्वारा वाहन के नम्बर प्लेट में प्रेस लिखवा रखा है। प्रकरण का आरोपी सद्दाम उर्फ बाबू आ0 मोहम्मद इकबाल उम्र 26 साल सा0 डबरीपारा थाना बैकुण्ठपुर को पिछले कई महिनो से थाना बैकुण्ठपुर में चले आ रहे नशे के व्यापार का मुख्य आरोपी है। सद्दाम उर्फ बाबू के द्वारा ही गढ़वा से नशीले पदार्थ का जखीरा बैकुण्ठपुर ला कर पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को सप्लाई कर बिक्री करवा था।

गिरफ्तार आरोपी
01. सद्दाम उर्फ बाबू आ0 मोहम्मद इकबाल उम्र 26 साल सा0 डबरीपारा थाना बैकुण्ठपुर

जप्त माल
01. घटना में प्रयुक्त वाहन इंडिका cg 24 7111
02. 4 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा
03. 100 नग कफ सिरफ कीमत 32200 रुपयें

Latest news

- Advertisement -

कांदूल में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार

एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की...

राजधानी के सभी वार्डों में खुलेंगे महतारी सिलाई केंद्र, सांसद बृजमोहन ने दिए निर्देश

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!