दिल्ली / पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में 8.16 फीसद की कमी आई है। साल 2013 में एक हजार बच्चों के जन्म लेने पर 49 बच्चों की मृत्यु हो जाती थी, साल 2014 में यह आंकड़ा घटकर 45 पर आ गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. जे. पी. नड्डा ने कहा कि हाल में ही जारी 2014 का सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे (एसआरएस) का आरजीआई डेटा इस बात की ओर संकेत करता है कि 2012-13 की तुलना में 2013-14 में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में 8.16 फीसद की कमी हुई है।
वर्ष 2012-13 में इसमें 5.79 फीसद की कमी दर्ज की गई थी। इसका मतलब है कि 2014 के दौरान पांच वर्ष से कम आयु के 1.26 लाख और बच्चों की जान बचाई गई।
खास बात ये है कि 15 राज्यों में चार अंकों की गिरावट दर्ज की गई है उनमें असम, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। 20 राज्यों में ये गिरावट महज तीन फीसदी है। डॉ. नड्डा ने कहा कि यह केन्द्र सरकार के प्रयासों और मिशन इंद्रधनुष को सफलतापूर्वक लागू करने का ही नतीजा है कि इतने साकारात्मक परिणाम आए हैं।