|
दिल्ली / गोवा में ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच सम्मेलन का पूर्ण अधिवेशन रविवार को गोवा में सम्पन्न हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस तरह का यह पहला सम्मेलन था। इस बैठक में ब्रिक्स और बिम्सटेक दोनों संगठनों के सदस्य देशों ने भाग लिया।
|
|
|
आउटरीच सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब आतंकवाद की निंदा करने का नहीं बल्कि उसके खिलाफ कार्रवाई करने का वक्त है। उन्होंने आतंकवाद और इसके साजिशकर्ताओं के खिलाफ एक जैसा मापदंड अख्तियार करने पर जोर दिया है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र में प्रधानमंत्री ने सदस्य देशों से आतंकवाद के खिलाफ व्यापक कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हमारी आर्थिक समृद्धि को आतंकवाद से सबसे बड़ा खतरा है।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं और मानवता को नुकसान पहुंचाते हैं हमें उन्हें स्पष्ट संदेश देना चाहिए और उन्हें अलग-थलग करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सब साझा चुनौतियों और चिंताओं के सामने एकजुट हैं, और तकनीक के ज़रिए समुदायों को जोड़कर आपसी दूरियां मिटाई जा सकती हैं। सम्मेलन को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा ने भी संबोधित किया। जुमा ने पेरिस समझौते को लागू करने वाले देशों को बधाई भी दी। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि हम एकजुट होकर आतंकवाद के ख़िलाफ लड़ेंगे। |
|
आतंक के गढ़ पर ब्रिक्स-बिम्सटेक का प्रहार
