कोरिया / इन दिनों छत्तीसगढ़ में पहली बार जाग युवा जाग कार्यक्रम का कोरिया जिला मुख्यालय में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देश के ही नहीं बल्कि विदेश के कुशल प्रशिक्षणकर्ता जिले के लगभग 1500 युवाओ को प्रशिक्षण देने यहाँ पहुचें है और प्रशिक्षण उपरांत रोज संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी लगातार किया जा रहा है।
सबसे पहले सैंड आर्टिस्ट कौशिक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही डिजिटल इण्डिया मुहीम को रेत कलाकृति पर उकेरा फिर प्रदेश की पहचान उन खास स्थानों को स्क्रीन पर अपनी अदाकारी से प्रस्तुत किया और जब जाग युवा जाग कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े के चेहरे को ही रेत की आकृति में ढाल दिया तो स्थानीय स्टेडियम लालो में लाल भईयालाल के नारों से गुंज उठा। जिसके बाद खेल मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने सैंड आर्टिस्ट कौशिक का मंच में सम्मान भी किया।