Saturday, April 5, 2025
Uncategorized रमन सरकार के एक फैसले से आदिवासी इलाकों में...

रमन सरकार के एक फैसले से आदिवासी इलाकों में ग्यारह हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी : पांचवी अनुसूची के 12 जिलों में सरकारी सेवाओं में हो रही स्थानीय भर्ती

-

00 कोरिया में 828 मिला लाभ 

रायपुर / मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक फैसले से छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों के लगभग ग्यारह हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। अब ये नवजवान अपने पैरों पर खड़े होकर अपने घर परिवार को भी खुशहाली की राह पर ले जा रहे हैं।  संविधान की पांचवीं अनुसूची के आदिवासी बहुल 12 जिलों में रमन सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला वहां के स्थानीय युवाओं के लिए सरकारी सेवाओं से जुड़ने का एक बेहतर माध्यम साबित हो रहा है। सिर्फ पांच वर्ष पहले लिए गए इस फैसले के फलस्वरूप सरगुजा और नक्सल हिंसा पीड़ित  बस्तर राजस्व संभागों के इन जिलों के दस हजार 861 युवाओं को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सरकारी पदों में नियुक्ति मिल चुकी है। 
आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि  यह फैसला जनवरी 2012 में लिया गया था। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में पिछले पखवाड़े मंत्रिपरिषद की बैठक में इस फैसले को दो साल और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब यह 31 दिसम्बर 2018 तक लागू रहेगा। इसके अनुसार दोनों संभागों के बारह जिलों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर उसी जिले के युवाओं को भर्ती में प्राथमिकता देने का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार के पदों के लिए जिला संवर्ग बनाकर स्थानीय भर्ती शुरू होने पर अब वहां के युवाओं को ऐसे पदों के लिए बाहर आवेदन करना और आना-जाना नहीं पड़ता। जिला संवर्ग बनाकर स्थानीय भर्ती नियमों के अनुरूप इन युवाओं को उनके  गृह जिले में ही नौकरियां मिलने लगी हैं। यह फैसला सरगुजा संभाग के जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, कोरिया (बैकुण्ठपुर), सरगुजा और सूरजपुर तथा बस्तर संभाग के कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर (जगदलपुर), दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में लागू किया गया है। वहां के युवाओं में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्हें आत्मनिर्भरता के साथ राज्य और देश की सेवा का भी अवसर मिलने लगा है।
इन्हीं युवाओं में बस्तर जिले की कुमारी कुसुम ध्रुव भी शामिल हैं, जो 07 जनवरी 2013 से वहां के कलेक्टोरेट में सहायक ग्रेड तीन के पद पर आवक-जावक शाखा में काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वे इसके पहले जनपद पंचायत में संविदा कर्मचारी थीं और अपने भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहती थी, लेकिन राज्य सरकार के फैसले का लाभ लेकर उन्होंने नियमानुसार आवेदन किया और उन्हें सहायक ग्रेड तीन के पद पर नौकरी मिल गई। जगदलपुर कलेक्टोरेट में ही सामान्य शाखा में कार्यरत श्री संपत राम बघेल को 08 जनवरी 2013 को इस फैसले के अनुरूप पहली नियुक्ति मिली। वहीं कलेक्टोरेट में निर्वाचन शाखा में कार्यरत सहायक ग्रेड तीन श्री रीतेश कश्यप को 03 जनवरी 2013 को इस पद पर नियुक्ति मिली। कुमारी लिखेश्वरी मेडिया पहले स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मचारी थीं और वे भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहती थी, लेकिन राज्य सरकार के फैसले का उन्हें लाभ मिला और उन्हें सहायक ग्रेड तीन के पद पर 08 जनवरी 2013 को नौकरी मिल गई। वे अब विकासखण्ड बास्तानार में कार्यरत हैं। उधर सरगुजा राजस्व संभाग में भी युवाओं को इसका लाभ मिल रहा है। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर (सरगुजा) निवासी कुमारी पूर्णिमा कश्यप को राज्य शासन के निर्णय के अनुरूप स्थानीय भर्ती का लाभ मिला है और वे भी शासकीय सेवा में आ गई हैं। उन्हें अम्बिकापुर कलेक्टोरेट में सहायक ग्रेड तीन के पद पर नियुक्त मिली है। ये सभी युवा और उनके परिजन रमन सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हैं। इस फैसले के अंतर्गत अंतर्गत दोनों संभागों के सभी जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा जिला संवर्गों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सीधी भर्ती वाले पदों में सिर्फ स्थानीय निवासियों की भर्ती की जाएगी। सबसे पहले यह निर्णय 17 जनवरी 2012 को लिया गया था, जो 16 जनवरी 2014 तक प्रभावशील था। इसके बाद 17 फरवरी 2014 और 28 जनवरी 2015 के फैसले के अनुरूप इसकी अवधि बढ़ाई गई। यह अवधि 16 जनवरी 2017 को समाप्त हो चुकी थी।
आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फैसले के तहत विगत पांच वर्ष में दोनों संभागों में दस हजार 861 युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। इनमें से सर्वाधिक छह हजार 734 युवा बस्तर संभाग के और चार हजार 127 युवा सरगुजा संभाग के हैं। बस्तर संभाग में नियुक्ति प्राप्त इन युवाओं में से 2721 को तृतीय श्रेणी और 4013 को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी नियुक्ति मिल गई है। सरगुजा संभाग में 1729 युवाओं को तृतीय श्रेणी के पदों पर और 2398 युवाओं को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नौकरी दी गई है। दोनों श्रेणियों को मिलाकर बस्तर संभाग के जिला बस्तर (जगदलपुर) में 1942, कांकेर में 933, दंतेवाड़ा में 579, बीजापुर में 1940, नारायणपुर में 418, सुकमा में 302 और कोण्डागांव में 620 युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति दी जा चुकी है। सरगुजा संभाग के अंतर्गत जिला जशपुर में 1508, कोरिया (बैकुण्ठपुर) में 828, सूरजपुर में 715, बलरामपुर-रामानुजगंज में 700 और सरगुजा (अम्बिकापुर) में 376 युवाओं को सरकारी नौकरी मिल गई है।

Latest news

दंतेवाड़ा जिला जेल से दो कैदी फरार, एक पकड़ा गया, दूसरे की तलाश जारी

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला जेल से दो कैदी फरार हो गए,...

भ्रामक विज्ञापनों पर बृजमोहन अग्रवाल नाराज, संसद में उठाए सवाल

गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर कड़ी निगरानी रखी जाए: बृजमोहन

39 चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मिले नए चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सक

रेरा की बड़ी पहल: रेरा के नए वित्तीय सुरक्षा मॉडल से रियल एस्टेट खरीददारों के हितों की होगी सुरक्षा

वित्तीय अनियमितताओं को रोकने और खरीदारों के हितों की रक्षा करने रेरा ने 17 बैंकों को किया...
- Advertisement -

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे।...

सुकमा के नक्सलगढ़ रायगुड़म पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, ग्रामीणों से की सीधी बातचीत

सुकमा। आज़ादी के बाद पहली बार किसी गृहमंत्री ने सुकमा जिले के नक्सल...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!