नई दिल्ली / हमेशा से ही एक सवाल जो हम सभी के दिमाग में घर किया हुआ हैं. आते-जाते रिश्तेदार, दोस्त कोई भी हमसे पूछ ही लेते हैं. की बता पहले अंडा आया या मुर्गी और हम कंफ्यूज हो जाते है।
अब आपको कंफ्यूज होने की कोई जरुरत नहीं हैं।
आपके इस सवाल का जवाब हमारे पास हैं वैज्ञानिकों का कहना है कि पहले मुर्गी आयी. उनका कहना हैं मुर्गी के लिए ओवोक्लाइडिन नाम के प्रोटीन से अंडे का खोल बना. इस प्रोटीन के बिना अंडे का बनना सम्भव नहीं हैं. ये प्रोटीन मुर्गी के गर्भाशय में पाया जाता हैं. और कही नहीं। तो अब आपको इस सवाल को लेकर आशंकित होने की जरुरत नहीं हैं।
