एक ऐसा बच्चा जिसकी उम्र तो है 4 साल परंतु उसको देखने पर उसकी उम्र दिखती है 80 साल। जी हां यह सुनकर आपको भी विश्वास नहीं होगा कि कैसे कोई बच्चा जिसकी उम्र महज 4 साल हो और वह 80 साल का दिखाई देता है। हम जिस बच्चे की बात कर रहे हैं उसका नाम Bayezid Hossain है। इस बच्चे को एक अजीब किस्म की बीमारी है। जिसके अंदर पीड़ित व्यक्ति किसी बुजुर्ग की तरह दिखाई देता है। डॉक्टरों का कहना है कि जिस व्यक्ति को यह बीमारी होती है उसकी उम्र महज 13 वर्ष ही होती है और ज्यादातर लोगों की मृत्यु हार्ट अटैक से हो जाती है।
यह Bayezid Hossain दूसरे बच्चों से बहुत अलग दिखाई देता है और कई बच्चे तो उसको देखकर डर भी जाते हैं इस कारण से कोई भी बच्चा उसको अपने साथ नहीं खेलने देता और अगर वह किसी के पास चला जाए तो उसको देखकर बच्चे डर के मारे भाग जाते हैं। इसलिए उसका कोई भी दोस्त नहीं है।
Bayezid Hossain हमेशा अपने घर पर ही रहता है और ज्यादातर वक्त अपनी मां के साथ गुजारता है। उसकी मां का कहना है कि क्योंकि वह दूसरे बच्चों से अलग दिखाई देता है इसलिए उसको स्कूल भेजना उन्हें सही नहीं लगता है क्योंकि स्कूल में दूसरे बच्चे उसका मजाक उड़ा सकते हैं या फिर उसको डर के मार भी सकते हैं।
डॉक्टर बताते है कि Bayezid Hossain को ऐसी बीमारी हुई है जिसको बड़े से बड़े डॉक्टर भी सही नही कर सकते है। उसकी मां ने बताया की कई डॉक्टरों ने तो यह तक कह दिया की अब इसके पास ज्यादा समय नहीं है और ना ही हमारे पास इसका इलाज करने के लिए किसी तरह की कोई दवाई मौजूद है। Bayezid Hossain वैसे तो देखने पर किसी आम बच्चे की तरह नहीं दिखाई देता परंतु वह हमेशा ही खुश रहता है तथा उसके चेहरे पर कभी भी इस बात को लेकर उदासी नहीं आती कि वह अब कुछ समय का ही मेहमान है।
