कोरिया – चिरिमिरी / हाल में ही पदस्थ हुई एक महिला खाद्य अधिकारी अपनी विवादित कार्यप्रणाली के कारण काफी चर्चित हो रही है।
आपको बता दे कि पूर्व हल्दीबाड़ी के जिस उचित मूल्य की दुकान का संचालक की अनुपस्थिति में ताला तोड़कर दुकान में स्टाक का कम होना बताया था, उसी दुकान का एक पखवाड़े के बाद पुनः जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में जब स्टाक का मिलान किया गया तो स्टाक सही पाया गया। उक्त दुकान की संचालिका रेशमा खान नें पूर्व में ही चिरमिरी थाने में एक लिखित शिकायत देकर उक्त खाद्य अधिकारी की इस जांच कार्यवाही को दुर्भावना पूर्वक की गई कार्यवाही बताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग कर चुकी है। अब उक्त उचित मूल्य की दुकान की संचालक रेशमा खान ने पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर कोरिया से करने की बात कही है।
दुकान संचालक रेशमा खान की शिकायत के बाद जब 12 अक्टूबर को पुनः चिरमिरी नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष जो कि उस वार्ड के पार्षद भी है व एक एमआईसी सदस्य की उपस्थिति में जब स्टाक का मिलान किया गया तो स्टाक सही पाया गया। राशन दुकान की संचालक रेशमा खान ने उपरोक्त पुरी कार्यवाही को खाद्य अधिकारी द्वारा एक अन्य राशन दुकान संचालक के इशारे में की गई द्वेसपूर्वक कार्यवाही बताते हुए पुरे मामले की शिकायत कलेक्टर कोरिया से की है। वहीं इस पूरे प्रकरण में चिरमिरी नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष मो0 अयाजुद्दीन सिद्धकी ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि वे इसी वार्ड से पार्सद है इसके बावजूद उन्हे कार्यवाही की जानकारी न देना पूरी कार्यवाही को संदेह के दायरे में खड़ा करता है। जिसकी निस्पक्ष जांच होनी चाहिए। वहीं गोदरीपारा में उचित मूल्य की दुकान का संचालन कर रही अरजू महिला सेवा समिति की नजमा शरीफ नें कलेक्टर कोरिया को एक लिखित शिकायत देकर खाद्य निरीक्षक चम्पाकली दिवाकर द्वारा 5 हजार रूपये प्रतिमाह की मांग करने तथा पैसा नही देने पर अवैधानिक तरीके से दुकान की जांच के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है तथा उक्त खाद्य अधिकारी के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। नजमा शरीफ ने अपने शिकायत में कहा है कि बीते 11 अक्टूबर को खाद्य अधिकारी चम्पाकली दिवाकर नें अचानक दुकान में पहुंचकर स्टाक की जांच करने लगी तथा जबरन 19 क्विटंल राशन कम होने की बात लिख दिया गया। इस दौरान खाद्य अधिकारी ने उनके साथ काफी बदतमीजी भी किया। नजमा शरीफ ने अपनी शिकायत में खाद्य अधिकारी द्वारा झूठे प्रकरण में फंसाने की आशंका जताते हुए दुकान में रखे स्टाक की फिर से गिनती कराने की मांग की है । साथ ही उक्त खाद्य अधिकारी के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है ।
विधायक ने किया जाँच कराने का वादा ..
विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा की ये सारा मामला मेरे संज्ञान आया है, शिकायते रोजाना प्राप्त हो रही है मै इसकी जाँच करवाता हु।
