Advertisement Carousel

एक दीया जलाएं शहीदों के नाम – गृहमंत्री राजनाथ

नई दिल्ली / केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दीपावली के मौके पर देशवासियों और सेना के जवानों को शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में गृहमंत्री ने लोगों से सेना, CAPF और पुलिस के जवानों के लिए कम से कम एक दीया जलाने की विनम्र अपील की।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने दिवाली और आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र राज्यों को सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के भी निर्देश दिए है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइज़री भी जारी की है । इसके मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों खासतौर से पुलिस को ज्यादा अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। राज्यों को धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले स्थान यानी बाज़ार, अहम संस्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मॉल्स जैसी जगहों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कहा गया है। गृह मंत्रालय ने त्यौहारों के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए भी राज्यों को आग्रह किया है ताकि शरारती तत्वों पर नज़र रखी जा सके

error: Content is protected !!