कोरिया / मनेंद्रगढ़ में बीते दिनों ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन न होने कारण महिला मरीज की मौत के मामले में मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने संबंधित प्रायवेट अस्पताल के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दे कि मनेन्द्रगढ़ के रेलवे फाटक के पास रहने वाली सहायक प्राध्यापक मल्लिका वैश्य की गत दस अक्टूबर को अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इस दौरान मल्लिका के परिजनों ने उसे स्थानीय डॉक्टर को दिखाने के बाद खान नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। यहां से स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टर ने उसे बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया। महिला की नाजुक हालत को देखते हुए एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए थे। मरीज को लगे हुए सिलेंडर में रास्ते में ऑक्सीजन खत्म ने के बाद जब परिजनों ने दूसरा सिलेंडर लगाने की कोशिश की तो पता चला कि सिलेंडर में ऑक्सीजन है ही नहीं औऱ इस कारण महिला की रास्ते में ही मौत हो गई।
घटना के बाद महिला की मौत को लेकर कई सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। वहीं मृतका के पति मनोज पटेल ने इस मामले की जांच की गुहार लगाई गई थी। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने कई धाराओं के तहत निजी नर्सिंग होम के संचालक एम. परवेज खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
