बीजापुर / वन विभाग के अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज भोपालपटनम ब्लाक के ग्राम देपला के जंगल में सागौन लकड़ियों का जखीरा बरामद करने में कामयाबी पाई है। इस इलाके में लंबे समय से सागौन तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद सागौन के लट्ठों से लदी दर्जनभर से अधिक बैलगाड़ियों को जब्त किया है।
आपको बता दे कि वन तस्कर बैलगाड़ियों के जरिये बेशकीमती सागौन के लट्ठों को पार करने की फिराक में थे, लेकिन वन अमले की इस कार्रवाई से वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। वन विभाग द्वारा जब्त की गई 6 से 7 घनमीटर सागौन लकड़ी की कीमत 6 से 7 लाख रूपए तक आंकी गई है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा सभी बैलगाड़ियों को भी जब्त किया गया है।
बहरहाल इस कार्रवाई में तस्कर भी पकड़ाए हैं या नहीं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। कार्यवाही जारी है।