Advertisement Carousel

शिक्षाकर्मियों के पक्ष में सरकार ने हड़ताल अवधि में की गयी सभी कार्रवाई को किया निरस्त, जारी हुआ आदेश

रायपुर / राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मियों के मुद्दे पर सोमवार को बैक टू बैक दो आदेश जारी किये। पंचायत विभाग की तरफ से जारी आदेश में शिक्षाकर्मियों की हड़ताल अवधि को अवकाश मानते हुए पेमेंट रिलीज करने का निर्देश जारी किया गया और दूसरे आदेश में सरकार ने आंदोलन करने वाले शिक्षाकर्मियों के खिलाफ तमाम कार्यवाहियों को निरस्त कर दिया गया है।

IMG_20171211_212627
पंचायत विभाग के डायरेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के आदेश से जारी हुए पत्र में सभी जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिया गया है कि शिक्षाकर्मियों के खिलाफ की गयी तमान अनुशासनात्मक कार्रवाईयों को निरस्त कर दिया जाये। आपको बता दें कि हड़ताल के दौरान बड़े पैमाने पर शिक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है। जिला और जनपद पंचायत सीईओ की तरफ से ना सिर्फ बर्खास्तगी के आर्डर जारी हुए थे। बल्कि कईयों का तबादला भी निरस्त कर दिया गया था।

error: Content is protected !!