Advertisement Carousel

‘पकौड़ा’ पॉलिटिक्‍स के बाद अब पकौड़ा प्रदर्शन, युवा कांग्रेस ने बनाए पकौड़े

कोरिया / देश में बेरोजगारी को लेकर छत्तीसगढ़ के कोरिया चिरिमिरी में युवा कांग्रेस ने पकौड़ा प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के युवाओं ने पकौड़े बनाकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश को व्यक्त किया।

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पकौड़ा बनाने को रोजगार बताने पर इन दिनों कई जगहों पर खूब राजनीति हो रही है। उसी तारतम्भ में आज मनेन्द्रगढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस के युवाओं द्वारा “प्रधानमंत्री रोज़गार पकोडा योजना ” का शुभारंभ स्टेट बैंक कुरासिया शाखा के समीप में किया गया। जिसमें बेरोज़गार युवकों के साथ पकोड़े बनाकर लोगों को बेचा गया। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने बताया कि यह हैं प्रधानमंत्री के प्रतिवर्ष १ करोड़ बेरोज़गारों को नौकरी देने की स्व-रोज़गार योजना बताया।

उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप सोनवानी, जिला महासचिव हैप्पी वधावन, सचिव अजय सिंह चौहान, राहुल भाई पटेल, रवि राउत, मुकेश गुप्ता, अशोक ठाकुर, पप्पू, कमलेश, दिनेश एवं अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!