लखनऊ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंवेस्टर्स समिट के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि इंवेस्टर्स समिट देश के इतिहास का बहुत बडा परिवर्तन है। इसको लेकर मैं सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उद्योगों को तय समय सीमा में आनलाइन परमीशन मिल जायेगा। योगी सरकार पूरी गंभीरता से किसानों महिलाओं से किया गया वादा पूरा कर रही है। अब उत्पादन करीब 40 फीसद बढा है जिससे देश को बहुत फायदा हो रहा है। यहां कि 60 फीसद जनता कामगार लायक है। जो यूपी को नई ऊंचाइयों की ओर ले जायेगा। अब यूपी में सुपरहिट परफार्मस देने के लिये यहां का हर बच्चा बच्चा तैयार है। न्यू इंडिया न्यू उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिये नये निवेश की भी आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंवेस्टर्स समिट के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि कहीं पर भी जब परिवर्तन होता है, तो सामने दिखता है। उत्तर प्रदेश में इतने व्यापक स्तर पर इन्वेस्टर समिट होने के साथ इस इन्वेस्टर समिट में इतने निवेशकों और उद्यमियों का एकजुट होना, अपने आप में एक बड़ा परिवर्तन है। भाजपा सरकार से पहले की स्थितियों के बारे में यूपी के लोगों से बेहतर कौन जानता है। यूपी के विकास का जो माहौल आज मिला है। इसकी कभी उम्मीद नहीं थी लेकिन योगी सरकार ने जो पॉजीटिव माहौल दिया है वह काबिले तारीफ है। मोदी ने कहा कि पुरानी कहावत है कि कोस कोस में बदले पानी सोलह कोस में वानी। यहां के मलिहाबाद के आम, भदोही की कालीन, बनारस की जरदोजी, फिरोजाबाद का कांच, आगरा का पेठा, कन्नौज का इत्र, आयोघ्या में राम की लीला तो मथुरा की कृष्ण लीला सभी कुछ है।