रायपुर / प्रदेश कांग्रेस ने जिलों के अध्यक्षों तथा ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है। संगठन चुनाव के लिए नियुक्त पीआरओ रजनी पाटिल ने रविवार रात यह सूची जारी की। राजधानी रायपुर में शहर तथा ग्रामीण अध्यक्षों को बदलने की अटकलों को दरकिनार करते हुए विकास उ्पाध्याय तथा नारायण कुर्रे अपने पदों पर काबिज रहेंगे। इसी प्रकार कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों के नाम भी जारी किए गए हैं।
ये है जिला अध्यक्षों की सूची
रायपुर शहर- विकास उपाध्याय
रायपुर ग्रामीण-नारायण कुर्रे
बलौदाबाजार- दिनेश यदु
गरियाबंद- बैसाखुराम साहू
महासमुंद-आलोक चंद्राकर
धमतरी-लेखराम साहू
दुर्ग शहर-आरएन वर्मा
दुर्ग ग्रामीण- श्रीमती तुलसी साहू,
बेमेतरा-आशीष छाबड़ा
राजनांदगांव शहर- दिनेश शर्मा
राजनांदगांव ग्रामीण-नवाज खान
कवर्धा-रामकृष्ण साहू
जगदलपुर शहर- राजीव शर्मा
बस्तर ग्रामीण- राजमन बेंजाम
सुकमा-करनदेव
नारायणपुर- रजनु नेताम
कोंड़ागांव- रवि घोष
बीजापुर- विक्रम मंडावी
कांकेर-भुवनेश्वर नागराज
दंतेवाड़ा- विमलचंद सुराना
बिलासपुर शहर –नरेंद्र बोलार
बिलासपुर ग्रामीण-विजय केशरवानी
मुंगेली- आत्मा सिंह कसथुरिया
कोरबा शहर- राजकिशोर प्रसाद
कोरबा ग्रामीण- उषा तिवारी
जांजगीर-चांपा- दिनेश चंद्र शर्मा
रायगढ़ शहर-जयंत ठेठवार
रायगढ़ ग्रामीण- अरूण मालाकर
जशपुर- पवन अग्रवाल
सरगुजा-बालकृष्ण पाठक
सूरजपुर- विदेंश्वर शरण सिंहदेव
बलरामपुर- गोपाल प्रसाद गुप्ता
कोरिया- नजीर अहमद