Advertisement Carousel

3 लग्जरी वाहनों सहित 2 लाख 68 हजार 800 रुपए की शराब जप्त, MP से लाया जा रहा था शराब

महासमुंद / छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस को अवैध शराब का जखीरा जब्त करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में पुलिस ने बताया कि अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के 6 आरोपियों सहीत तीन लग्जरी वाहनों को जप्त किया गया है। लग्जरी वाहनों में से 64 पेटी अंग्रेजी शराब और साथ ही 6 मोबाइलफोन भी जब्त किए गए हैं।

आपको बता दे कि जब्त शराब की कीमत 2 लाख 68 हजार 800 रुपए है। बसना क्षेत्र में खपाने के लिए तस्कर एमपी से शराब लेकर आ रहे थे, जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा है।

एसपी संतोष सिंह ने मामले का प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि खुर्शीपार बसना निवासी महेंद्र पटेल अपने साथियों के साथ 3 अलग-अलग वाहनों में शराब की खेप लेने मध्यप्रदेश गया हुआ है।

सूचना मिलते ही बसना की ओर आने वाले रास्ते ग्राम झगरेनडीह में चेकिंग के दौरान वाहनों की जांच शुरू की गई। इसी दौरान मारूति बेलेनो कार (सोल्ड) को रोककर तलाशी लेने पर इसमें 20 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। कार में महेंद्र पटेल और सिंघनपुर निवासी कुंदन सोनी सवार थे। इसी प्रकार महिंद्रा जायलो से 19 पेटी जिसमें सिंघनपुर निवासी नरेंद्र सोनी व बीरेंद्र बरिहा सवार थे और तवेरा वाहन से 25 पेटी शराब के साथ अरेकेल निवासी शत्रुघन यादव व सिंघनपुर निवासी चंद्रहास भोई को गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!