Advertisement Carousel

माओवादियो के ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार व गोलाबारूद बरामद

भुवनेश्वर / सीमा सुरक्षा बल ने ओडिशा में कोरापुट जिले के चिलिबा जंगल में माओवादियो के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किये।

न्युज एजेंसी पीटीआई के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ की13 वीं बटालियन ने इलाके में अभियान शुरू किया और बुधवार को माओवादियों के ठिकाने से दो एसबीएमएल बंदूकें, एक आईईडी, तीन किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, विस्फोटक, पेट्रोल, 12 वोल्ट की बैट्री बरामद की। यह ठिकाना मचकुंद पुलिस थानाक्षेत्र में है।

उन्होंने कहा कि हथियार एवं गोला बारूद जंगल में एक बंकर में छुपाकर रखे गये थे। आशंका है कि माओवादियों ने इसे भविष्य में जवानों पर हमला करने के इरादे से छुपाया होगा।

इस बीच बीएसएफ जवानों ने कोरापुट जिले के बोईपारीगुडा इलाके और मलकानगिरी जिले की सीमा से सटे लामतपुट इलाके में अभियान तेज कर दिया है।

error: Content is protected !!