Wednesday, March 19, 2025
Uncategorized जनसंपर्क पदयात्रा का हुआ शुभारंभ, विधायक श्याम बिहारी ने...

जनसंपर्क पदयात्रा का हुआ शुभारंभ, विधायक श्याम बिहारी ने महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद निकाली यात्रा

-

कोरिया / मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में प्रदेश भाजपा की जनसंपर्क पदयात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में चनवारीडांड महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुआ।

IMG-20180311-WA0011

महामाया मंदिर चनवारीडांड खडगवां में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में 11 मार्च से 31 मार्च तक शुरू हो रहे जनसंपर्क पदयात्रा का शुभारंभ सर्वप्रथम महायामा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आये हुए सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का प्रसाद वितरण कर मंदिर गेट से खड़गवां तक पेैैदल यात्रा शुरू की गई। इस दौरान विभिन्न ग्रामों से आये ग्रामीणें ने भी इस आयोजन में बढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई। यात्रा मंदिर से निकलने के निकलने पर उसकी भव्यता सभी को नजर आई। शैला सुगा बैंड व जोशीले नारों के बीच यह यात्रा खड़गवां जनपद मैदान में पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित हो गई। इस दौरान सभी ग्रामों से आये समाज प्रमुख, सरपंच व भाजपा के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

जिसके पश्चात उपस्थित विशाल जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी की उपस्थिति यह ऐहसास दिलाती है भाजपा सरकार द्वारा जन जन के लिए किए गये प्रत्येक कल्याणकारी योजनाओं ने ग्रामीण रहनिवासियों का नजरिया बदला है। पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने इस आदिवासी अंचल को पूरी तरह से पिछड़ा रखने का काम किया था। जिसका नतीजा था कि न तो गांवों को शहरो से जोडने सड़क, हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री और न कालेज इस आदिवासी अंचल को नसीब हुआ करता था। पूरे विकासखण्ड में 1 मात्र खड़गवां हायर सेकेण्ड्री स्कूल, मनेन्द्रगढ़ जाने के लिए यहां के निवासियों को आने जाने से पूर्व सोचना पड़ता था। किंतु विगत 14 वर्षों में प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद नये हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री, नवीन महाविद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय, नवीन बांधो-जलाशयों का निर्माण, वर्षों से लंबित मेरो पाराडोल, उधनापुर बंुदेली, कोडा भौंता नारायणपुर को सीधे मनेन्द्रगढ़ शहर से जोड़ने पुल पुलियों के साथ पक्की सड़क की सौगात प्रदेश के मुखिया डाॅ रमन सिंह ने दिया है। आज हर गांव का किसान अपने खेत में धान उगा कर उसे सरकार के पास बेच रहा है, जो पहले किसी सरकार ने ऐसा करने का सोचा ही नही था। प्रत्येक गांव में उज्वला गैस, प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से शसक्त करने का अथक प्रयास भाजपा की केंद्र में नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में डाॅ रमन सिंह सरकार ने करने का काम किया है। आप सभी के इस पदयात्रा के दौरान उपस्थिति बताती है कि कांग्रेस के पिछडे़ रखो और राज करो की नीति पर भाजपा की हर व्यक्ति की चिंता करो उनकी उन्नति के मार्ग प्रशस्त करों की नीति भारी नजर आ रही हैै। आज से इस जनसंपर्क पदयात्रा का शुभारंभ किया गया है जो 31 मार्च तक विधानसभा के प्रत्येक गांव-गांव व शहर-शहर आप सभी के बीच पहुंचेगी।

इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल शहरो का ही नही अपितु गांव गरीब किसान की चिंता की है। जहां एक वक्त था गांव का नाम सुनते ही लोग सोचते थे अंधेरा, कच्ची सड़के जो अब केवल कहने की बाते रह गई है। आज प्रत्येक गांवों में बिजली के खंभे तार खींच चुके है। सौभाग्य योजना के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क व अन्य परिवारों को 500 रूपये शुल्क वो भी 50 रूपये प्रतिमाह की किस्त पर बिजली प्रदान करने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। जनता को छलने का काम पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकारों ने किया था। लेकिन भाजपा ने उन्नति प्रगति के मार्ग खोलने का काम किया है जिसका नतीजा है आज खड़गवां जैसा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकास के नये आयाम तय कर रहा है।

IMG-20180311-WA0009इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन श्रीवास्तव, भाजपा कोषाध्यक्ष धमेन्द्र पटवा, पूर्व महापौर डम्बरू बेहरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुश्री उषा वैष्णव, भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय, महामंत्री अरूणोदय पाण्डेय, शिवकुमार सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर, तपन मुखर्जी, आशीष सिंह, द्वारिका जायसवाल, नरेन्द्र साहू, राजेश सिंह, गोमती द्विवेदी, नारायण जायसवाल, रामलाल, रामप्रताप गुप्ता, राहुल गुप्ता, परमानंद जायसवाल, विशाल विदेशी, अजय साहू सहित काफी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Latest news

गरियाबंद के हाथबाय जंगल में जले हुए शव के टुकड़े मिले, इलाके में सनसनी

गरियाबंद। जिले के हाथबाय जंगल में एक दिल दहला देने वाली घटना...

सीएम विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा – राज्य हित के महत्वपूर्ण फैसलों की दिशा में ठोस कदम

रायपुर 19 मार्च 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दो दिवसीय नई दिल्ली...

सचिन पायलट ने जेल में बंद कवासी लखमा से की मुलाकात, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मंगलवार को रायपुर सेंट्रल जेल...
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षक भर्ती घोटाले और महतारी सदन निर्माण पर जमकर हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र मंगलवार को काफी हंगामेदार रहा। सदन में...

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान से गरमाई सियासत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन गृहमंत्री विजय शर्मा...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!