नई दिल्ली / लोकसभा में भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल 2018 पेश। विधेयक के तहत आर्थिक गड़बड़ी करने के बाद कानून से बचने वाले लोगों पर अब कसेगा शिकंजा।
लोकसभा में भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल 2018 पेश। विधेयक के तहत आर्थिक गड़बड़ी करने के बाद कानून से बचने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जायेगा। उधर संसद में कई मु्द्दों पर विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल के तहत 100 करोड़ रुपए या उससे अधिक मूल्य के भगोड़ा आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। इस विधेयक के तहत किसी व्यक्ति के भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित होने पर विशेष न्यायालय के समक्ष आवेदन करना, अपराध के जरिए भगोड़ा आर्थिक के रूप में घोषित व्यक्ति की संपत्ति को जब्त करना है।
अपराध के चलते भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति की संपत्ति को जब्त करना और भगोड़ा आर्थिक अपराधी को किसी सिविल दावे का बचाव करने से अपात्र बनाना जैसे कड़े कदम उठाए जा सकेंगे।