Wednesday, March 19, 2025
Uncategorized आमजन तक पहुंच रही योजनाओं को परखने के लिए...

आमजन तक पहुंच रही योजनाओं को परखने के लिए हो रहा लोक सुराज अभियान – भईयालाल राजवाडे़

-

** श्री राजवाड़े ने पहले निराकरण शिविर में बताई सरकार की उपलब्धियां

कोरिया / प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह ने नन्हे बच्चों, गर्भवती माताओं, युवाओं से लेकर वृद्धजन तक सभी आयु वर्ग और जाति वर्ग के जरूरत पूरी करने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। प्रदेश की रमन सरकार ने भोजन से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर आवास तक सभी को उपलब्ध कराने के लिए बीते 14 साल में निरन्तर काम किया हैं।

प्रदेश के केबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने प्रदेश सरकार की गत 14 वर्षों की विभिन्न उपलब्धियों का आंकड़ा देते हुए कहा हमारी सरकार आपके हर छोटी बड़ी समस्या के निराकरण के लिए संकल्पित है। प्रदेश के मुखिया ने जन-जन की सुनवाई के लिए यह विशेष तौर पर लोेक सुराज अभियान चला रखा है। इसमें आने वाले प्रत्येक आवेदन पत्र को चाहे वह मांग हो शिकायत उसका गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया जा रहा है। आप सभी को यह बताने के लिए जिले के सभी विभागीय अधिकारी यहां विशेष रूप से उपस्थित हुए हैं। श्री भइयालाल राजवाड़े ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता के लिए चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्वयन का असर देखना है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के लिए लगातार विद्यालयों के उन्नयन, महाविद्यालयों के साथ तकनीकी संस्थानों का निर्माण कर रही है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्मार्ट कार्ड की सीमा को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है।इस तरह प्रत्येक क्षेत्र में विकास को गति देकर आम जन के जीवन को सरल और सुखद बनाने का कार्य किया जा रहा है।

कोरिया जिले में बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सावांरावां में सोमवार से लोक सुराज अभियान के तृतीय चरण की शुरूवात हुई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री श्रम,खेल,युवा कल्याण एवं जनशिकायत निवारण विभाग भइयालाल राजवाड़े ने निराकरण शिविर में शामिल होकर नौ ग्राम पचंायत के आमजन से सीधी बात की। लोक सुराज अभियान 2018 के तीसरे चरण के प्रथम शिविर में साँवाँरावां पहुुुंचकर केबिनेट मंत्री भइया लाल राजवाड़े ने उपस्थित जनसमूह की समस्याओं को इत्मीनान से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर मे आये पटना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के आवेदकों को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री भइया लाल राजवाड़े ने कहा कि आम जनता की सुनवाई करने वाली रमन सरकार ने यह लोक सुराज अभियान चलाया है। श्री राजवाड़े ने कहा कि आप सब अब जागरूक होकर अपने लाभ के लिए विभागीय योजनाओं से जुड़े। यहां केबिनेट मंत्री ने टोकन के रूप में 6 वनवासियों मोहेलाल, श्रीमती राजोबाई, श्रीमती मांनकुंवर, शिवबरण और श्रीमती लक्ष्मनियां को वन विभाग की ओर से चरण पादुका प्रदान की।

साथ ही उन्होने 6 हितग्राहियों श्रीमती फूलमती, श्रीमती श्यामबाई, श्रीमती पार्वती, श्रीमती दिलकुवर, सहित दो अन्य को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा प्रदान किया।  शिविर में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों ने क्लस्टर के तहत सभी ग्राम पंचायतों के आवेदन पत्रों के निराकरण की वस्तुस्थिती से अवगत कराया। नोडल अधिकारी ने बताया कि इस क्लस्टर में कुल 2121 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जिनमें 2062 मांग के तथा 16 शिकायतों के आवेदनों का निराकरण कर लिया गया। सिर्फ 43 पत्र निराकरण के लिए प्रक्रियाधीन हैं।

इस दौरान जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सुमन राज, जनपद पंचायत के अध्यक्ष सूर्यप्रताप, जिला पंचायत की सदस्या श्रीमती संगीता सोनवानी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपूर्व टोप्पो, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सोनिया उके, सहित जिले के विभिन्न आला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest news

गरियाबंद के हाथबाय जंगल में जले हुए शव के टुकड़े मिले, इलाके में सनसनी

गरियाबंद। जिले के हाथबाय जंगल में एक दिल दहला देने वाली घटना...

सीएम विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा – राज्य हित के महत्वपूर्ण फैसलों की दिशा में ठोस कदम

रायपुर 19 मार्च 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दो दिवसीय नई दिल्ली...

सचिन पायलट ने जेल में बंद कवासी लखमा से की मुलाकात, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मंगलवार को रायपुर सेंट्रल जेल...
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षक भर्ती घोटाले और महतारी सदन निर्माण पर जमकर हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र मंगलवार को काफी हंगामेदार रहा। सदन में...

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान से गरमाई सियासत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन गृहमंत्री विजय शर्मा...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!