** कलेक्टर को पत्र लिखकर, महापौर ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री डीएव्ही तक पहुँचाने हेतु पहल की
कोरिया / चिरमिरी – एसईसीएल प्रोजेक्ट वाले चिरमिरी स्थित डी.ए.व्ही. में सीमित सीटों के कारण गैरकालरी कर्मचारियों के बच्चों का दाखिला न हो पाने के कारण प्रति वर्ष चिरमिरी के व्यापारियों व आमजनों में प्रबंधन एवं जनप्रतिधियों के प्रति नाराजगी का भाव रहता है। जिसे लेकर महापौर ने एक नया तरीका खोजते हुए चिरमिरी व चिरमिरी से सटे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मुख्यमंत्री डीएव्ही तक पहुँचाने के तरीके पर प्रशासन सहित आम लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि आवागमन के सुविधा के अभाव में खड़गवॉं विकासखण्ड के सकरिया में संचालित मुख्यमंत्री डी.ए.व्ही. स्कूल का चिरमिरी सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी समुचित लाभ नहीं ले पा रहे हैं। जिसे लेकर महापौर के. डोमरू रेड्डी ने कोरिया शहरी यातायात सोसायटी के अध्यक्ष कलेक्टर कोरिया को पत्र लिख कर चिरमिरी के सिटी बसों के संचालन के समय में परिवर्तन कर क्षेत्र के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री डी.ए.व्ही. स्कूल तक आने – जाने की सुविधा दिलाने की मॉंग की है।
महापौर ने जनभावनाओं के अनुरूप अपनी बात रखते हुए कलेक्टर को लिखा है कि शासन द्वारा चिरमिरी को जनता की सुविधा के लिए सात सिटी बसें आबंटित की गई है, जिनका संचालन सिटी बस संचालक द्वारा किया जा रहा है। इनमें से दो बसों का नियमित संचालन बचरा-पोड़ी तक किया जा रहा है, इन्हें केवल ढाई किलोमीटर सिटी बस का संचालन चिरमिरी से सकरिया तक कर दिया जाये तो चिरमिरी शहर एवं आस-पास के गांव दुबछोला, अखराडांड़, मझौली, ठगगॉव, बरहमपुर, खडगवॉ, आंधीवर, चनवारीडांड, पोड़ीडीह, कोडांगी, शिवपुर, बरदर, रतनपुर, तामडांड, जिल्दा, बचरापोंड़ी आदि क्षेत्र के बच्चों को सकरिया स्थित मुख्यमंत्री डी0ए0व्ही0 स्कूल आने-जाने का एक अच्छा साधन मिल सकेगा। इसलिए जनहित में जिला प्रशासन को इस दिशा में जल्द सक्षम कार्यवाही करने की आवश्यकता है। जिसके लिए लोगों में कोरिया जिला शहरी यातायात सोसायटी की ओर से किये जाने वाले अग्रिम कार्यवाही का इंतजार है, ताकि लोग अपने बच्चों का दाखिला सकरिया डीएव्ही में कराने की योजना पर काम कर सकें।
