रायपुर / इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज कल हर पार्टी के नेता सक्रिय हो गए है। तीज,त्योहार शादी – ब्याह, गर्मी, धार्मिक आयोजनों आदि में नेताओ की सक्रियता देखते बन रही है।
इसी तारम्भ में जिले सहित प्रदेश की राजधानी में बीजेपी के नेता जहाँ जन संपर्क यात्रा में मशगुल है और कांग्रेस के नेता संकल्प शिविर का आयोजन करने जा रही है तो वही प्रदेश की तीसरी शक्ति जोगी कांग्रेस के नेता नितिन भंसाली अपने अलग ही अंदाज़ में हनुमान जयंती के दिन राजधानी के एक हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित भंडारे में सेवा कार्य करते हुए नज़र आये। वैसे चुनाव के वक़्त नेताओ के इस तरह के जनसंपर्क का जनता आज कल कुछ अलग ही अर्थ निकाल रही है। भगवान इन सब राजनेताओ को जरूर सद्बुद्धि दे।
