Advertisement Carousel

श्रीमती वाणी ने बेहद लम्बी राजनैतिक परिक्रमा तय की है – सुब्रत डे

रायपुर / बिलासपुर की पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव ने आज कांग्रेस में वापसी की है। जिसके बाद राजनीति गलियारों में बाते उठनी लाजमी है।

श्रीमती राव को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पार्टी प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि श्रीमती वाणी राव ने पहले कांग्रेस से तिवारी कांग्रेस, फिर वापस कांग्रेस, फिर कांग्रेस से जोगी कांग्रेस और अब जोगी कांग्रेस से वापस कांग्रेस तक की बेहद लम्बी राजनैतिक परिक्रमा तय की है। भविष्य के राजनीतिक सफ़र के लिये भी उनको हमारी शुभकामनायें। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “नारी, नौकरी और नदी” के सम्मान के लिये संघर्ष कर रही है, अतः नारी का सम्मान करते हुये श्रीमती वाणी राव जहाँ-जहाँ भी रहे, ख़ुश रहने की शुभकामनाएं व सलाह दी है।

error: Content is protected !!