कोरिया / छत्तीसगढ़ के सरगुजा – जशपुर इलाके के पत्थलगड़ी मामले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए लोगों से अपील किया है कि वे ऐसे लोग से दूर रहे चूँकि वो समाजद्रोही, देशद्रोही है, गांव में घुसने मत दो उनका मुह पर जवाब दे कर उन्हें गांव से किक आउट कर भगाओ।
आपको बता दे कि जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम नटवाही आदिशक्ति मां गांगीरानी मंदिर के परिसर में आयोजित चेरवा समाज के महासम्मेलन कार्यक्रम के दौरान मंच से अपने उद्बोधन में कही।
इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल, छत्तीसगढ शासन में संसदीय सचिव एवं भरतपुर – सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती चंपादेवी पावले भी मौजूद थी।
