कोरिया / पेट्रोल डीजल के कीमतों में लगातार बढोत्तरी के विरोध में आज युवक कांग्रेस के जिला प्रवक्ता व महासचिव शिवांश जैन के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष कश्यप के संरक्षण में कांग्रेस ने जुमलेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाज में पेट्रोल पंप व शहर के बाजार में व्यापारियों को मिठाई बांटकर फर्जी और झूठे अच्छे दिनों के जुमले की याद दिलाएं और दोबारा भाजपा की धोखाधड़ी वाली सरकार के बहकावे में ना आने हेतु आह्वान किया।
कांग्रेस की माने तो इस अनोखे विरोध प्रदशन का चिरिमिरी के व्यापारियों ने स्वागत किया और समय आने पर कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर चलने का आश्वासन किया।
उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, प्रमोद सिंह, ओमप्रकाश प्रीतम, रज्जाक खान, ओम प्रकाश गुप्ता, हैप्पी बधावन, दिनेश दुबे, अभिषेक जैन, सुधीर अग्रवाल, एनएसयूआई के चंद्रभान वर्मन, गोलू सिद्दीकी, निखिल यादव, कमलेश, रवि यादव, मुकेश, दिलशाद, अरुण, योगेश शामिल हुए।