Saturday, March 29, 2025
हमारे राज्य बाबा भोलन शाह मजार पर सालने उर्स का भव्य...

बाबा भोलन शाह मजार पर सालने उर्स का भव्य आयोजन, हिन्दू परिवार चढ़ाता है पहला चादर… देखिए वीडियों …

-

कोरिया / हजरत बाबा भोलनशाह वली रहमतुल्लाहअले की मजार पर लगने वाले उर्स में देश के कौने – कौने से हजारों लोग हर वर्ष चादर चढ़ने आते है, ऐसा कहते है की बाबा भोलनशाह की मजार पर सच्चे मन से जाकर यदि कोई मन्नत मागता है तो वह अवश्य ही पूरी होती है और शायद यही कारण है की सालाना लगने वाले उर्स का यह लगभग 48 वाँ वर्ष है और पिछले 48 वर्षो से लगातार यह मजार आपसी भाईचारे और लोगो के असीम आस्था का केंद्र भी बना हुआ है इस मजार की एक और भी कहानी लोगो में सुमार है की यहाँ हर धर्म के लोग अपनी मुरादे मांगने मजार तक पहोचते है और उर्स दौरान मजार पर पहला चादर एक हिन्दू यादव परिवार के द्वारा चढाया जाता है।

कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड में स्थित हजरत बाबा भोलनशाह वली रहमतुल्लाहअले की मजार पर पिछले 48 वर्षो से लगातार 3 दिवसीय उर्स का आयोजन किया जाता रहा है, पहले दिन चादर पोशी और बाकी शेष दो दिनों तक यहाँ कब्बाली का भी आयोजन किया जाता है. जिसे सुनने दूर-दूर से लोग हर वर्ष आते है………….इसी तारतंमभ में इस बार भी हजरत बाबा भोलनशाह वली रहमतुल्लाहअले की मजार में उर्स कमिटी ने यह जोरदार आयोजन रखा जिसमे देश के कौने – कौने से हजारों लोगो ने मजार पर पहोच कर हर वर्ष की तरह मजार पर चादर चढाई और मनोकामनाए मांगी ……उर्स के पहले दिन बाजे-गाजे और पटाखों के साथ विशाल जुलुस में हजारों लोगो के उपस्थिति में विशाल यादव परिवार के सदस्य द्वारा चादर पोशी की गई ।

देखिए वीडियों …

हजरत बाबा भोलनशाह वली रहमतुल्लाहअले की मजार में पहला चादर रामदेव यादव के परिवार के बच्ची यादव द्वारा चढाया गया और हमेशा की तरह इसके बाद अंजुमन कमेटी सोनहत व अंजुमन कमेटी बैकुंठपुर का चादर मजार में चढ़ाया गया और उसके बाद ही अन्य मन्नतदारो की चादरे चढ़ाई जाती है। उर्स को लेकर माजर परिसर में चादरे, खिलौने, क्राकरी, मनीहारी आदि की दुकानें सज चुकी हैं मजार स्थल को रोशनी से सजाया गया है ।

स्थानीय लोगो के जहन में हजरत बाबा भोलनशाह वली रहमतुल्लाहअले और मजार के बारे में कई किवदंतीय मशहूर है जिनमे लोगो का कहना है की कई वर्ष पूर्व सोनहत ग्राम बेलिया निवासी रामदेव यादव को भोलन शाह की सवारी आती थी और फिर एक दिन बाबा भोलनशाह रामदेव यादव के सपने में आये और उसी दौरान रामदेव यादव ने बाबा से एक बच्चे की मन्नत मांगी…… मन्नत पूरी होने पर रामदेव यादव ने बाबा बोलन शाह की टूटी-फूटी झोपडीनुमा माजर को पक्का कराया और सबसे पहली चादर उस पर चढ़ाई. तब से लेकर आज तक रामदेव यादव परिवार की ही पहली चादर बाबा बोलन शाह की माजर पर चढ़ती है….कुछ लोगो का यह भी मानना है बाबाभोलनशाह इसी माजर में ही रहा करते थे दिन दुखियो की सदेव मदद भी किया करते थे कई बार उन्हे लोगो ने मजार की स्थान पर ही घोड़े पर सवार देखा था ।

सालाना मुकर्रर इस उर्स में समुचा कोरिया और जिले के लोगो के लिए यह सबसे बड़ा मौका रहता है लोग बढ-चढ़ कर इस कार्यक्रम में शिरकत करते है हालाकिं सालाना सम्पन्न्य होने वाले उर्स का कोई दिन – महिना – तारीख मुकर्रर ( निर्धारित ) नहीं है उर्स कमिटी ही गर्मियों के माह में कोई खाश दिन देख कर उर्स कराने का समय मुकर्रर ( निर्धारित ) करते है जिसके बाद ही 3 दिवसीय उर्स सम्पन्न होता है ….उर्स के आलावा पुरे वर्ष भर बाबा भोलन शाह की माजर पर दूर-दूर से लोग मन्नत मांगने चादर चढाने आते है…..और माजर पर चादर पोशी पुरे वर्ष भर चलता रहता है और सालाना उर्स के दौरान ही पुराने चादरों को मजार से हटाया जाता है ….. ऐसी मान्यता है की बाबा भोलनशाह की माजर में आकर चाहे वो किसी भी धर्म का व्यक्ति हो सच्चे दिल से मन्नत मांगता है तो वह अवश्य पूरी होती है, सालाना लगने वाले उर्स में काफी दूर-दूर से लोग अपनी खली झोलिया ले कर आते है और झोलिया भर कर जाते है और शायद यही कारण है की यह लगभग 48 वाँ वर्ष है और बीते 48 वर्षो से लगातार यह मजार और मजार में लगने वाले उर्स पर लोगो का अथाह आस्था कायम है ।

कोरिया जिले के सोनहत में बाबा भोलानशाह के मजार में लगने वाला यह सालाना उर्स सभी धर्मो के भाईचारे का प्रतिक है बल्कि इसकी सोहरत काफी दूर दूर तक फैली हुई है जिससे देश के कोने कोने से लोग यहाँ जियारत के लिए आने पर मजबूर होते है और आते है।

Latest news

रायपुर से अभनपुर तक पहली मेमू ट्रेन को 30 मार्च को मिलेगी हरी झंडी

तैयारियों का कलेक्टर-एसएसपी डीआरएम ने लिया जायजा रायपुर, 28 मार्च 2025// अभनपुर-रायपुर के बीच...

फामेश्वरी यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर: सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर, 25 मार्च 2025/गरियाबंद जिले की 21 वर्षीय फामेश्वरी यादव ने भारतीय सेना...

डॉक्टर प्रवेश शुक्ला की अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

बिलासपुर। डीकेएस जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रवेश शुक्ला की अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट...

सिंघोडा पुलिस ने 53 लाख रुपये कैश किया जब्त

महासमुंद, 28 मार्च: महासमुंद जिले की सिंघोडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में...
- Advertisement -

भोरमदेव महोत्सव में उपद्रव: कबीरधाम पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

कवर्धा / भोरमदेव महोत्सव के दौरान हुए उपद्रव को लेकर कबीरधाम पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल...

रायपुर नगर निगम का 2025 का बजट पेश: 1529 करोड़ का फायदे का बजट

रायपुर: रायपुर नगर निगम का 2025 का वार्षिक बजट आज महापौर मीनल चौबे...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!