मुंबई हमलों को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बयान को लेकर पाकिस्तानी सेना ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। नवाज शरीफ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से एक इंटरव्यू में माना है कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय हैं।
उन्होंने ”नॉन स्टेट एक्टर्स” के सीमा पार करने और लोगों की हत्या करने की पाकिस्तान की नीति पर भी सवाल उठाए। नवाज शरीफ ने मुंबई हमलों से जुड़े मुकदमे को अंजाम तक पहुंचाने में की जा रही देरी को लेकर भी आलोचना की थी।
नवाज शरीफ के बयान को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गंभीर बयान बताया है। उन्होंने इसे देर से आने वाला सही बयान करार दिया।